इसके एक लीटर जहर की कीमत में आ जायेगा आलीशान बंगला और कई गाड़ियां... तब भी बच जायेगा पैसा
Expensive Venom: अपने नाम के मुताबिक ब्लू स्कॉरपियन का रंग नीला होता है और ये जितना जहरीला होता है उतना ही बेशकीमती भी. इसका जहर 75 करोड़ रुपये में बिकता है.
Blue Scorpion: धरती पर तरह-तरह के एक से बढ़कर एक जीव पाए जाते हैं. हर जीव की अपनी एक अलग खासियत होती है. कोई इतना छोटा है कि आंखों से दिखाई भी नही देता तो कोई व्हेल जितना विशाल, कोई बहुत सुस्त है तो कोई हद से ज्यादा फुर्तीला. बहुत से साधारण जीवों से हमें कोई खतरा नहीं होता, लेकिन कई बहुत जहरीले होते हैं. कुछ तो इतने जहरीले होते हैं कि पलक झपकते ही इंसान को मौत की नींद सुला सकते हैं. जहरीला शब्द सुनते ही आमतौर पर सभी दिमाग में सबसे पहले सांप का ख्याल आ जाता है, लेकिन हम जिस जहरीले जीव की बात कर रहे हैं वो सांप नहीं, बल्कि एक बिच्छू है. एक ऐसा बिच्छू, जिसका जहर करोड़ो रुपये लीटर बिकता है.
ये कोई आम बिच्छू नहीं है. वैसे तो इसका कोई नाम नहीं है, लेकिन इसका रंग नीला होता है और ये जितना जहरीला होता है उतना ही बेशकीमती भी है. ये बिच्छू अपने देश में नहीं पाया जाता है. यह क्यूबा में पाया जाता है. इसके जहर की कीमत 75 करोड़ रुपये प्रति लीटर होती है. दरअसल, इस जहर से ‘Vidatox’ नाम की दवाई बनाई जाती है. बताया जाता है कि यह दवाई कैंसर को जड़ से खत्म करने में कारगर होती है.
दुनिया का सबसे महंगा जहर
दुनिया के इस सबसे जहरीले बिच्छू के सिर्फ एक ही लीटर जहर की कीमत 75 करोड़ रुपये से ज्यादा है. वहीं, किंग कोबरा के जहर की कीमत तकरीबन 30.3 करोड़ रुपये है. इस बिच्छू का जहर थाईलैंड में पाए जाने वाले किंग कोबरा के जहर से भी महंगा बिकता है. इसलिए इसके जहर को दुनिया का सबसे महंगा जहर माना जाता है.
पेनकिलर का भी करता है काम
इजरायल की तेल अविव यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर माइकल गुरेवटिज के अनुसार, इस बिच्छू के जहर का इस्तेमाल मेडिकल रिसर्च और ट्रीटमेंट के लिए किया जाता है. इसमें कुछ ऐसे तत्व भी पाए जाते हैं, जो पेनकिलर की तरह काम करते हैं. इन बिच्छुओं में कैंसर एक्टिव सेल्स को बनने से रोकने वाला जहर पाया जाता है. बताया जाता है कि इसकी मदद से हड्डी की बीमारी गठिया को भी रोका जा सकता है.
रहस्य खुलने पर बढ़ जाएगी कीमत
बताया जाता है कि क्यूबा के इस नीले बिच्छू के जहर में 50 लाख से ज्यादा यौगिक मौजूद हैं. मगर अभी तक इनमें से बहुत ही कम की पहचान हो पाई है. अगर इसके सारे रहस्य खुल जाएंगे तो इन बिच्छुओं की कीमत और महत्व और भी ज्यादा बढ़ जाएगा.
यह भी पढ़ें -
अगर ट्रेन लेट है तो रेलवे की इस सुविधा से 40 रुपये में मिल जाएगा बढ़िया रूम