इस टेलीफोन ने लाखों लोगों को दी थी मौत, फिर भी 2 करोड़ रुपये क्यों लगी इसकी कीमत?
इतिहास में कुछ ऐसी चीजें रही हैं जिनके पीछे गहरा दर्द रहा है, लेकिन फिर भी नीलामी में वो बड़ी कीमतों पर बिकी हैं. एक ऐसी ही चीज थी एक टेलीफोन. चलिए जानते हैं कि आखिर ये कौनसा फोन था.
इतिहास में कुछ चीजें ऐसी होती हैं, जो अपने पीछे अंधेरे और दर्दनाक यादें छोड़ जाती हैं, फिर भी उन्हें ज्यादा से ज्यादा कीमतों पर बेचा जाता है. एक ऐसी ही चीज थी एक फोन. ये फोन आम नहीं था बल्कि इसके पीछे बहुत दर्दनाक यादें छुपी हुई थीं. दरअसल ये हिटलर का फोन था, जो न केवल एक ऐतिहासिक चीज है, बल्कि यह लाखों निर्दोष लोगों की मौत के लिए जिम्मेदार भी रहा है. फिर भी यह फोन एक नीलामी में 2,03,27,712 करोड़ रुपये में बेचा गया. चलिए जानते हैं कि आखिर इस फोन के पीछे क्या दर्दनाक कहानियां छिपी हुई हैं.
यह भी पढ़ें: इस कपड़े को पहनते ही बन जाएंगे Mr. India, जानें कानपुर IIT के इस खास मैटेरियल के बारे में सबकुछ
हिटलर के फोन के पीछे क्या है दर्दनाक कहानी?
हिटलर का फोन नाजी जर्मनी के तानाशाह एडोल्फ हिटलर से जुड़े हर ऑर्डर की याद था. यह वही फोन था, जिसे हिटलर ने अपने आधिकारिक कार्यालय में इस्तेमाल किया था और जिसे वह युद्ध के दौरान अपने प्रमुख अधिकारियों के साथ संवाद बनाने करने के लिए उपयोग करते थे. यह फोन एक ऐतिहासिक कड़ी का हिस्सा था, जो द्वितीय विश्व युद्ध के दौर को बताता है, जब हिटलर और उसकी नाजी पार्टी ने लाखों लोगों को मौत के घाट उतार दिया.
इस फोन से हिटलर ने न केवल युद्ध की रणनीतियां बनाई, बल्कि यह उसी समय की एक गंभीर कड़ी थी जब वह यहूदियों, पोलिश नागरिकों और अन्य अल्पसंख्यकों के खिलाफ नरसंहार कर रहा था. इस फोन का इस्तेमाल नाजी अधिकारियों के साथ न केवल युद्ध की योजनाओं, बल्कि बड़े अपराधों के बारे में भी बातचीत करने के लिए किया गया. यही कारण है कि इस फोन को ‘मौत का फोन’ कहा जाता है.
यह भी पढ़ें: यह है दुनिया का सबसे महंगा पासपोर्ट, यूएस या यूएई समझने की भूल तो कतई न करना
क्यों लगी 2 करोड़ रुपये की कीमत?
हिटलर का फोन न केवल एक ऐतिहासिक है, बल्कि यह बहुत से लोगों के लिए इतिहास के एक डरावने युग की याद दिलाता है. हालांकि ये फोन बहुत नफरत और हत्या के लिए जाना जाता है, फिर भी इसे नीलामी में इतनी बड़ी कीमत पर बेचा गया. इसके पीछे कुछ खास कारण हैं.
यह भी पढ़ें: इस कपड़े को पहनते ही बन जाएंगे Mr. India, जानें कानपुर IIT के इस खास मैटेरियल के बारे में सबकुछ