शापित हैं ये पेड़! जानिए क्यों एक तरफ झुक गया पूरा जंगल
शापित हैं ये पेड़! जानिए क्यों एक तरफ झुक गया पूरा जंगलहम जिस रहस्यमयी जंगल की बात कर रहे हैं वो पोलैंड में हैं. यहां के क्रूक्ड जंगल में एक जगह ऐसे रहस्यमयी पेड़ हैं जो 90 डिग्री पर एक दिशा में झुके हैं.
दुनिया में ऐसी कई चीजें हैं जो रहस्यमयी हैं. इनकी उत्पत्ति कैसे हुई या फिर इनका आकार कैसे बदला इसे लेकर अब तक किसी को कोई खबर नहीं है. आज हम चीज की बात कर रहे हैं, वो कुछ पेड़ हैं. ये पेड़ आम पेड़ों की तरह नहीं हैं, इनका आकार इतना अलग है कि आपको देखने पे लगेगा जैसे ये दूसरी दुनिया से पृथ्वी पर आए हों. चलिए आपको आज इन रहस्यमयी पेड़ों के बारे में बताते हैं.
कहां है ये पेड़?
हम जिस रहस्यमयी जंगल की बात कर रहे हैं वो पोलैंड में हैं. यहां के क्रूक्ड जंगल में एक जगह ऐसे रहस्यमयी पेड़ हैं जो 90 डिग्री पर एक दिशा में झुके हैं. ये सभी पेड़ ऐसे झुके हैं, जिसे देख कर लगता है जैसे किसी बाहरी ताकत से ऐसा किया गया है. आप जब इन पेड़ो को देखेंगे तो आपको पहले यकीन ही नहीं होगा कि ये पेड़ असली हैं. आपको लगेगा जैसे किसी ने प्लास्टिक के टेढ़े पेड़ इस जंगल में लगा दिए हैं. हालांकि, जब आप इनके नजदीक जाएंगे तब आपको पता चलेगा कि ये सभी पेड़ असली हैं और एक दिशा की ओर झुके हुए हैं.
100 साल पुराना है पेड़ों का इतिहास
इन पेड़ों को लेकर वैज्ञानिक कहते हैं कि इनका इतिहास लगभग 100 साल पुराना है. इन्हें साल 1930 के आसपास लगाया गया था. वैज्ञानिकों की मानें तो इन पेड़ों का इस तरह से एक ही दिशा में झुकना कुछ और नहीं बल्कि एक तकनीक है. दरअसल, जब इन पेड़ों को लगाया गया था तब ही इन्हें एक सांचे की मदद से इस तरह के आकार में बदल दिया गया था. इसलिए बाद में जब ये पेड़ बड़े हुए तो इसी आकार के रह गए. आप जब इस जंगल में जाएंगे तो पाएंगे कि यहां बाकि के पेड़ सही हैं. वो बिल्कुल वैसे ही हैं जैसे आम जंगलों में पेड़ होते हैं, लेकिन कुछ खास पेड़ ही ऐसे हैं जो एक तरफ झुके हुए हैं.
ये भी पढ़ें: Chandrayaan-3 Launch: चंद्रयान मिशन-3 की लॉन्चिंग के साथ जानिए 1972 के बाद से अब तक चांद पर कोई क्यों नहीं गया