कुलधरा ही नहीं...ये गांव भी भूतों की वजह से हुआ वीरान
Haunted Village: कुलधरा गांव को भारत की सबसे भूतिया जगह में से एक माना जाता है. कुलधरा के अलावा भारत का एक और गांव है जो इसी तरह वीरान हुआ था. चलिए जानते हैं इस गांव के बारे में.
भारत का राजस्थान राज्य पर्यटकों को खूब लुभाता है. राजस्थान में कई ऐसी जगह है जहां साल में लाखों की संख्या में लोग आते हैं. इनमें कुछ बेहद शानदार किले हैं जिनमें बेहद शानदार कलाकृतियां हैं. वहीं कुछ जगह ऐसी है जहां जाने से पहले लोग एक बार सोचते हैं. जिनमेें कुलधरा गांव भी आता है. कुलधरा गांव की कहानी बड़ी रहस्यमयी है. कहा जाता है कि रात और रात यह पूरा गांव खाली हो गया था. और सैकड़ो साल से अब यहां कोई नहीं आया. इस गांव को भारत की सबसे भूतिया जगह में से एक माना जाता है. कुलधरा के अलावा भारत का एक और गांव है जो इसी तरह वीरान हुआ था. चलिए जानते हैं इस गांव के बारे में.
मध्यप्रेदश का चौका गांव
भारत का दिल कहे जाने वाले मध्य प्रदेश में एक जिला है छतरपुर. छतरपुर जिले में चौक नाम का एक गांव है. चौका गांव की कहानी कुछ-कुछ राजस्थान के कुलधरा गांव जैसी है. एक समय था जब चौका गांव में करीब 100 से ज्यादा परिवार रहते थे. लेकिन अब वहां मात्र चार लोग ही बचे हैं. आखिर ऐसा क्यों हुआ है क्या है इसके पीछे कारण. छतरपुर जिले मुख्यालय से करीब 40 किलोमीटर की दूरी पर बसा हुआ है चौका गांव. अब से कुछ दशक पहले जहां यह गांव सामान्य गांव की तरह था. जिसमें लोग रहते थे खूब चहल पहल होती थी. आंकड़ों की बात करें तो यहां करीब 100 घर हुआ करते थे. जिनमें 300 के ऊपर लोग रहते थे. लेकिन एक दशक पहले इस गांव में अजीब अजीब हरकतें होने लगी. महिलाएं अजीब हरकतें करने लगीं. इसके साथ ही वहां कुछ लोग बीमार भी होने लगे. गांव के लोगों ने जब यह सब देखा तब वह काफी डर गए. भूतिया वजह से धीरे-धीरे एक-एक करके सब लोग यहां से जाने लगे. देखते ही देखते कुलधरा की तरह यह गांव भी वीरान हो गया.
सरकार ने नहीं की कोशिश
देखते ही देखते साल 10 साल इस गांव से लोग पलायन करते गए. चौका गांव में अब सिर्फ चार लोग ही बचे हैं . वहां के रहने वाले बताते हैं कि इस गांव से लोग क्यों जा रहे हैं सरकार ने इस बात की कभी जानने की कोशिश नहीं की. ना ही कोई सरकारी अधिकारी कभी यहां आया. कुलधरा गांव की तरह आप यह गांव भी भूतिया और वीरान है.
यह भी पढ़ें : पाकिस्तान के लोग 1 जनवरी को नहीं...इस खास तारीख को मनाते हैं न्यू ईयर