चाय पीकर जिंदा रह सकता है कोई इंसान, ये महिला सालों से सिर्फ चाय पर जिंदा
चाय के शौकीन लोग दुनियाभर में है. लेकिन क्या आपने सोचा है कि कोई इंसान सिर्फ चाय पीकर जिंदा रह सकता है. जानिए ये महिला सिर्फ चाय पर कैसे हैं जिंदा.
चाय के शौकीन लोगों की कमी नहीं है. चाय दुनियाभर में सबसे अधिक पीया जाने वाला पेय पदार्थ है. भारत में भी चाय सबसे अधिक पीया जाता है. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि कोई इंसान जिंदगीभर सिर्फ चाय पीकर जिंदा रह सकता है. जी हां, आज हम आपको एक ऐसी महिला के बारे में बताने वाले हैं, जो सिर्फ चाय पीकर जिंदा है.
चाय वाली चाची
चाय प्रेमी आपको हर जगह मिल जाएंगे. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि कोई इंसान सिर्फ जीवर भर चाय पीकर जिंदा रह सकता है? बता दें कि छत्तीसगढ़ में एक महिला पिछले 38 वर्षों से सिर्फ चाय पीकर जिंदा है. इतना ही नहीं चाय पीकर वो बिल्कुल स्वस्थ्य हैं. गांव में लोग इन्हें चाय वाली चाची भी कहते हैं.
जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले के बरदिया गांव की 49 वर्षीय पिल्ली देवी ने छठी कक्षा में 11 वर्ष की उम्र में ही अन्न और जल ग्रहण करना छोड़ दिया था. मतलब महिला ने 11 साल की उम्र में खाना-पानी पीना पूरे तरीके से छोड़ दिया था. बता दें कि महिला सिर्फ सूर्यास्त के बाद हर दिन केवल एक बार काली चाय पीती है. हालांकि पिल्ली शुरू में दूध-चाय के साथ बिस्कुट और ब्रेड खाती थी, लेकिन फिर उन्होंने सूर्यास्त के बाद दिन में एक बार सिर्फ काली चाय पीना शुरू कर दिया था. परिवार ने जब डॉक्टर्स से संपर्क किया, तो डॉक्टर ने बताया कि वह स्वस्थ्य हैं और किसी बीमारी से ग्रस्त नहीं हैं.
चाय पीकर कोई रह सकता जिंदा ?
अब सवाल ये है कि क्या कोई इंसान सिर्फ चाय पीकर जिंदा रह सकता है? कोरिया जिला अस्पताल के डॉ. एस.के. गुप्ता ने इस बारे में कुछ साल पहले मीडिया से बातचीत में कहा था कि मनुष्य के लिए सिर्फ चाय पर जीवित रहना संभव नहीं है. उन्होंने कहा कि यह आश्चर्यजनक है, वैज्ञानिक दृष्टि से देखेंगे तो कोई भी व्यक्ति 33 साल तक सिर्फ चाय पर जीवित नहीं रह सकता है. उन्होंने कहा कि जब लोग नवरात्रि के दौरान 9 दिनों तक उपवास रखते हैं, वो अलग बात है. क्योंकि वो कम दिनों की बात है. लेकिन 33 साल का समय बहुत लंबा होता है.
चाय
चाय के दीवाने हर जगह हैं. भारत समेत दुनियाभर के अधिकांश देशों में चाय पीया जाता है. वहीं चाय प्रोडक्शन के मामले में लिस्ट में सबसे पहला नंबर चीन का है, जहां सबसे ज्यादा चाय का पैदावार होता है. इसके बाद भारत और श्रीलंका का नाम भी है. भारत-श्रीलंका में भी चाय का काफी उत्पादन होता है. लेकिन चाय का सेवन करने के मामले में कौन सा देश आगे? अधिकांश लोग इसका जवाब भारत देंगे. लेकिन ये गलत है, बता दें कि टर्की में सबसे ज्यादा लोग चाय पीते हैं.
ये भी पढ़ें: कौन बन सकता है बिना UPSC के सीधे IAS? जानें लेटरल एंट्री में किसे मिलती है प्राथमिकता