Andre The Giant: लोग खुश होते हैं या उदास होते हैं. तो ऐसे में शराब दारु पी लेते हैं. कोई बिना किसी खास वजह के पी लेते हैं. तो किसी को आदत होती है पीने की. कोई  व्हिस्की तो कोई वोदका तो कोई बीयर. लोग अपनी चॉइस के हिसाब से अल्कोहल कंज्यूम करते हैं. इन सभी ड्रिंक में बीयर को लोग काफी ज्यादा पसंद करते हैं. कभी-कभी दोस्तों के बीच में प्रतिस्पर्धा हो जाती है कि कौन कितनी बीयर की बोतल खाली करेगा. आमतौर लोग तीन-चार या ज्यादा हो तो पांच बीयर पी लेते हैं. लेकिन WWE एक रेसलर ने बीयर पीने का रिकॉर्ड बनाया तो 5,10,15,2, 40,50 बीयर नहीं भी. बल्कि पूरी 156 बीयर पी डालीं. आइए जानते हैं पूरी खबर. 


आंद्रे द जाइंट ने पी 156 बियर


WWE में 70-80 के दशक में एक रेसलर ने खूब तबाही मचाई थी. 7 फुट 4 इंच के इस रेसलर के आगे बड़े-बड़े सूरमा भी फेल हो जाते थे. इसका नाम था आंद्रे रेने रूसीमॉफ़. शायद आप नहीं पहचान पाए. WWE में इस रेसलर आंद्रे द जाइंट के नाम से जाना जाता था. आंद्रे सिर्फ अपनी कद काठी और लड़ाई के कौशल की वजह से ही नहीं जाने जाते थे. बल्कि आंद्रे को एक वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए भी याद किया जाता है. दरअसल WWE के इस तगड़े रेसलर को पीने का भी शौक था. और पीने में पसंदीदा चीज थी बीयर. एक रोज आंद्रे एक बार में गए. वहां उन्होंने बीयर पीना शुरू किया. देखते ही देखते हैं आंद्रे ने 156 बीयर की बोतलें खाली कर दीं. आंद्रे 73 लीटर बीयर पी चुके थे. जो कि सामान्य इंसान की क्षमता से 55 गुना ज्यादा थी.


46 साल की उम्र में हो गई थी मौत


साल 1946 में फ्रांस में जन्मे आंद्रे किसान परिवार से ताल्लुक रखते थे. एक बीमारी के चलते आंद्रे के शरीर का विकास होना रुका नहीं और वह बढ़ता ही गया. और इसी के चलते शरीर में तगड़े होने के कारण वह रेसलर बन गए. आंद्रे द जाइंट 15 साल WWE में बिताए. उन्होंने कुल 191 फाइट लड़ीं. साल 1993 में पेरिस के एक होटल में आंद्रे द जाइंट मृत पाए गए. दिल का दौरा पड़ने से उनकी मृत्यु हो गई थी. 


यह भी पढ़ें: पाकिस्तान से आते हैं आपके घर में इस्तेमाल किए जाने वाले ये सामान, जमकर होता है यूज