यूपीएससी क्लियर करना हर किसी के बस की बात नहीं है. दुनिया में इसे तीसरा सबसे कठिन एग्जाम माना जाता है. वहीं कुछ लोग मानते हैं कि महिलाओं के लिए ये और भी कठिन है, हालांकि ये एक भ्रम मात्र है. आज हम आपको कुछ ऐसी ही महिला IAS के बारे में बताने जा रहे हैं जो यूपीएससी एग्जाम क्लियर करके IAS तो बनी हीं साथ ही सोशल मीडिया पर भी उनके फॉलोअर्स इतने हैं कि वो सेलिब्रिटी को भी टक्कर देती हैं.
ये हैं सबसे फेमस महिला आईएस
IAS टीना डाबी- राजसस्थान के जैसलमेर की कलेक्टर IAS टीना डाबी अपने पेशेवर और निजी जीवन को लेकर खासा चर्चाओं में रहती हैं. उनके पति भी IAS अधिकारी हैं, जिनका नाम प्रदीप गावंडे है. टीना डाबी ने 2015 में यूपीएससी परीक्षा मेें टॉप किया था, तभी से वो सोशल मीडिया पर पॉपुलर हो गईंं.
IAS ऐश्वर्या श्योरण- ऐश्वर्या श्योरण ने अपने पहले ही प्रयास में यूपीएससी की परीक्षा पास कर ली थी. राजस्थान के चुरू जिले से आने वाली ऐश्वर्या ने यूपीएससी परीक्षा में सफल होेने के बाद अपना मॉडलिंग करियर छोड़ दिया था. पहले प्रयास में उन्हें 93वां स्थान मिला था. वो फेमिना मिस इंडिया में तीसरे स्थान पर रही थींं. ऐश्वर्या सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं.
IAS सृष्टि देशमुख- सृष्टि देशमुख ने अपने पहले प्रयास में अखिल भारतीय में 5वीं रैंक हासिल की थी. वो UPSE CSE 2018 में सर्वश्रेष्ठ उम्मीद्वार थीं. 2022 मेें वो अपनी ही कक्षा में पढ़ने वाले IAS नागार्जुन गौड़ा से शादी के बंधन में बंध गई थीं. सोशल मीडिया पर भी सृष्टि काफी फेमस हैं.
IAS परी बिश्नोई- अजमेर की रहने वाली परी बिश्नोई को साल 2019 में यूपीएससी की परीक्षा में सफलता मिली थी. इस परीक्षा के रिजल्ट में वो 30वें स्थान पर रही थीं. परी भी सोशल मीडिया पर काफी फेमस हैं.
IAS स्मिता सभरवाल- स्मिता ने साल 2000 में यूपीएससी परीक्षा में चौथी रैंक हासिल की थी. परीक्षा पास करने के बाद स्मिता सभरवाल टॉप आईएएस अफसर बनीं. हमेशा से होशियार छात्रा रहीं स्मिता ने बोर्ड की परिक्षा में भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया था.
यह भी पढ़ें: भारत के इन राज्यों में रहते हैं अमीर लोग, नहीं है कोई भी गरीब, हर घर में है एक मर्सिडीज!