दुनियाभर में विभिन्न प्रकार की प्रजातियों के जानवर हैं. हालांकि पानी का महत्व इंसानों से लेकर ज्यादातर जानवरों के लिए भी है, लेकिन क्या आप कुछ ऐसे जानवरों के बारे में जानते हैं जो बिना पानी पिये जिंदा रह सकते हैं. तो चलिए आज हम आपको कुछ ऐसे ही जानवरों के बारे में बताते हैं.
ये जानवर बिना पानी पिए रह सकते हैं जिंदा
ग्रेटर रोडरनर- नॉर्थ और सेंट्रल अमेरिका मेें पाया जाने वाला ये पक्षी बिना पानी के भी जीवित रह सकता है. दरअसल ग्रेटर रोडरनर अपने आहार से नमी प्राप्त करता है. उसके आहार में सरीसृप और छोटे स्तनधारी जानवर शामिल होते हैं.
कंगारू चूहे- नॉर्थ अमेरिका में पाए जाने वाले कंगारू चूहे उन बीजों से पानी हासिल करते हैं जो उसके आहार में शामिल होते हैें. इन चूहों की किडनी काफी मजबूत होती है. ऐसे में ये चूहे बिना पानी पिए भी अपनी पूरी जिंदगी निकाल सकते हैें.
रेगिस्तानी लोमड़ी- सहारा रेगिस्तान में पाई जाने वाली रेगिस्तानी लोमड़ी भी कीड़ों और वनस्पति को खाकर अपने शरीर में पानी की पूर्ति करती है. इसके अलावा अपने शरीर सेे पसीना कम बहाकर भी ये लोमड़ी अपने शरीर में पानी की पूर्ति करती है.
रेगिस्तानी कछुए- पौधों को खाकर ये कछुए अपने शरीर में पानी की पूर्ति करते हैं. इसके अलावा सुबह की ओस या बारिश की नमी इनके शरीर में पानी की पूर्ति करती है.
ऊंट- जेैसा कि सभी जानते हैं कि रेगिस्तान में पाए जाने वाले ऊंट लंबे समय तक बिना पानी के रह सकते हैं. दरअसल जब पानी मिलता है तो ये अपनी कूबड़ में अच्छा खासा पानी स्टोर कर लेते हैं. जिसके चलते कई दिनों तक ये बिना पानी के रह सकते हैं.
थॉर्नी डेविल- ये छिपकली की एक प्रजाति है जो ऑस्ट्रेलिया में पाई जाती हैै. ये बारिश से अपनी त्वचा केे माध्यम से पानी को अवशोषित कर नमी प्राप्त करती है.
इगुआना- रेगिस्तान में पाए जाने वाले इगुआना भी लंबे समय तक बिना पानी के रह सकते हैं. ये प्रजाति दक्षिण-पश्चिमी अमेरिका और उत्तर-पश्चिमी मेक्सिको के सोनोरान और मोजावे रेगिस्तानों के साथ-साथ कैलिफोर्निया की खाड़ी के कई द्वीपों पर पाई जाती है.
यह भी पढ़ें: जब 40 साल की उम्र में सम्राट बने इस राजा ने तलाकशुदा महिला से इश्क होने पर ठुकरा दिया था ताज