इंसान हो या जानवर, बच्चे हर किसी के लिए बहुत खास होते हैं. कई जानवर ऐसे होते हैं जो अपनी जान गंवाकर भी अपने बच्चों की रक्षा करते हैं. हिरण, हाथी, शेर जैसे जानवर उन्हीं में शामिल हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कुछ जानवर ऐसे भी होते हैं जिन्हें इतनी भूख लगती है कि वो अपने बच्चों को तो खा ही जाते हैं, बल्कि अपने पार्टनर को भी नहीं छोड़ते. चलिए आज हम आपको कुछ ऐसे ही जानवरों के बारे में बताते हैं.


ये जानवर भूख में अपने बच्चों और पार्टनर को भी नहीं छोड़ते


हैम्सटर- ये एक तरह के बहुत प्यारे और क्यूट चूहे जैसे दिखने वाले जीव होते हैं. ऐसा माना जाता है कि तनाम में या कैद में होने पर मादा हैम्स्टर अपने ही बच्चे को खा सकती हैं.


सैंड टाइगर शार्क- ये शार्क अपने बच्चे या साथी ही नहीं, बल्कि कोख के भीतर ही भाई-बहनों को भी खाना शुरू कर देते हैं. आपको जानकर आश्चर्य होगा कि ये पाया गया है कि ये शार्क गर्भ में रहते हुए ही अपने छोटे और कम शक्तिशाली भाई-बहनों को भी खा जाते हैं.


प्रेइंग मैंटिस- ये चिकने-हरे कीड़े होते हैं. जो अपने साथियों को खाने के लिए जाने जाते हैं. मादा प्रेइंग मैंटिस संभोग के बाद अपने साथियों को खा जाती है. इसकी शुरुात आम तौर पर उनके सिर काटने से होती है.


ब्लैक विडो मकड़ी- मादा ब्लैक विडो मकड़ियां संभोग के बाद अपने नर साथियों को खाने के लिए मशहूर हैं. ऐसा माना जाता है कि इस व्यवहार से माना को अंडे पैदा करने के लिए अतिरिक्त पोषक तत्व मिलते हैं.


गप्पी- ये छोटी मछलियां एक्वेरियम में देखने में बेहद सुंदर और क्यूट लगती हैं, लेकिन अंडे देने के बाद ये जल्दी ही अलग भी हो जाती हैं. कुछ मामलों में मादा गप्पियों को अपने ही बच्चों को खाते हुए देखा गया है.    


यह भी पढ़ें: world's largest roti: इस देश में बनती है दुनिया की सबसे बड़ी रोटी, जानिए अपने देश की रोटी से कितनी अलग