दुनिया कई तरह के खजानों से भरी पड़ी है. जो किसी की भी किस्मत पलट कर रख देते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया में कई ऐसे भी खजाने हैं जिन्हें कभी खोजा ही नहीं जा सका और आज भी वो खजाने रहस्य की चादर औढ़े हुए हैं. वो चाहे येरुशलम का खजाना हो या नाजी गोल्ड ट्रेन. यदि आपको उन खजानों के बारे में नहीं पता है तो चलिए आज जान लेते हैं.
वो खजाने जिनपर आज भी बना हुआ है रहस्य
द एंबर रूम- बात 1716 की है, जब विख्यात एंबर रूम प्रुशिया के फ्रेडरिक विलियम प्रथम ने रूस के पीटर दी ग्रेट को सौंपा था. कहा जाता है दूसरे विश्व युद्ध के दौरान नाजियों ने इसे लूट लिया था और इसमें मौजूद बहुमूल्य एंबर को कोनिग्सबर्ग ले गए थे. जो उस वक्त जर्मनी में मौजूद था. जबतक ये युद्ध खत्म हुए उस समय तक पेटियों में बंद उरुग्वे गायब हो चुके थे. जो कहां गए ये आज भी एक रहस्य बना हुआ है. बता दें सेंट पीटर्सबर्ग में अब इनकी नकल रखी हुई है.
नाजी गोल्ड ट्रेन- कहा जाता है कि इस ट्रेन में 300 टन सोना, बहुमूल्य चित्र और लूट का दूसरा सामान मौजूद था. जिसे भागने से पहले नाजियों ने पश्चिमी पोलैंड के किसी बंद रेलवे सुरंग में छुपा दिया था. इस ट्रेन की कहानियां तो खूब सुनी जाती हैं लेकिन आजतक इसे कभी ढूंढा नहीं जा सका. कई लोग इस ट्रेन की आज भी तलाश कर रहे हैं. हालांकि इतिहासकारों की मानें तो नाजी गोल्ड ट्रेन जैसी कोई चीज कभी थी ही नहीं.
येरुशलम के मंदिर का खजाना- रोमनों ने 70 ईस्वी में येरूशलम के दूूसरे मंदिरों से खजाना चुराया था. जिसमें एक सुनहरा दीपवृक्ष और रत्नों से जड़ा टेबल ऑफ डिवाइन प्रेेजेंस भी शामिल था, लेकिन रोमन साम्राज्य केे अंत के साथ येे खजाना गायब हो गया और कभी नहीं ढूंढा जा सका. अब कुछ लोगों का मानना है कि येे खजाना वेटिकल मेें रखा हुआ है तो वहीं कुछ लोग मानते हैं कि ये सोना मक्का की काबा में लगा दिया गया है.
यह भी पढ़ें: क्या होते हैं एक्सोप्लैनेट्स, जहां नासा को पानी मिलने की बात कही जा रही है