दुनिया में ऐसे कई राज छिपे हैं, जिनके बारे में हम नहीं जानते हैं. कुछ तो आंखों के सामने मौजूद होते हैं, फिर भी हम उनके बारे में कुछ भी नहीं जानते हैं. आज हम आपको एक ऐसे ही राज के बार में बताने वाले हैं. जिसका इतिहास हजारों साल पुराना है. जानिए आखिर क्या है ये.
हजारों साल पुराना इतिहास
समुद्र किनारे हजारों साल पुराने जीवाश्म मिले हैं. दरअसल सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में दिख रहा है कि एक शख्स को समुद्र किनारे खुदाई करते वक्त पत्थरों में एक गोल चीज धंसी मिली है. उसने जैसे ही उसे तोड़कर देखा, तो उसके अंदर उसे करीब 18 करोड़ साल पुराना राज दबा मिला है. हालांकि कई लोगों का ये भी कहना है कि ये वीडियो फेक है और उस शख्स ने उस गोल चीज को खुद ही वहां रखा होगा. इस वजह से एबीपी न्यूज इस वीडियो के सही होने की पुष्टि नहीं करता है.
क्या है मामला
इंस्टाग्राम अकाउंट @yorkshire.fossils एरॉन और शे नाम के दो लोगों का अकाउंट है. ये लोग प्राचीन चीजों की खोजबीन खुदाई के जरिए करते हैं. हाल ही में उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया है, जो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में उन्हें पत्थरों के बीच धंसा एक और गोल पत्थर नजर आता है, पर उसके अंदर एक अजीबोगरीब चीज निकलकर बाहर आती है.
शख्स को मिला 18 करोड़ साल पुराना जीवाश्म
वीडियो में दिख रहा है कि शख्स पत्थरों के बीच से उस गोल पत्थर को तोड़कर निकालता है. जिसके बाद फिर उसे भी तोड़कर खोलता है. उसके अंदर उसे दो जीवाश्म नजर आते हैं. असल में वो गोल पत्थर खुद ही एक प्रकार का जीवाश्म है, जिसमें एमोनाइट्स का जीवाश्म है, जो स्पायरल शेप के होते थे और करीब 18 करोड़ साल पहले इस धरती पर रहा करते थे. इसी प्रकार वो शख्स दूसरे गोल पत्थर को भी तोड़ता है और उसके अंदर से एक और एमोनाइट का जीवाश्म निकलता है. शख्स ने बताया कि इस पत्थर के ऊपर आयरन पायराइट की परत है, जिसे घिसकर वो बेहद समतल और चमकीला बना देता है.
ये भी पढ़ें: Earth will the Shake: अगर धरती के सारे लोग एकसाथ कूदेंगे तो क्या होगा? क्या हिल जाएगी धरती