दुनिया में कई ऐसे रहस्य छुपे हुए है, जिसके बारे में एक आम आदमी नहीं जानता है. ऐसा ही एक मामला स्पेन से भी सामने आया है. यहां पर वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि उन्हें ऐसा खजाना मिला है, जो 3 हजार साल पुराना है. जानिए आखिर कहां मिला है ये 3 हजार साल पुराना खजाना और इसमें क्या खास है.
3 हजार साल पुराना खजाना
वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि 3 हजार साल पुराना ये खजाना सिर्फ सोने का नहीं है. इसमें दूसरे धातुओं का भी इस्तेमाल किया गया है. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि इसमें इस्तेमाल हुए धातु धरती के नहीं बल्कि स्पेस से आए हैं. इस वजह से खजाने का संबंध एलियन्स से जोड़कर देखा जा रहा है. बता दें कि ये खजाना 1963 में ही वैज्ञानिकों को मिल गया था, उस वक्त एक खुदाई के दौरान ये खजाना मिला था. वैज्ञानिकों ने अब इसके धातु पर शोध किया है.
कहां का मामला ?
डेली मेल न्यूज वेबसाइट की एक रिपोर्ट के मुताबिक स्पेन में विलेना नाम का एक शहर है, जहां 1963 में खुदाई हुई थी और ये खजाना मिला था. इस वजह से इस खजाने को विलेना का खजाना भी कहा जाता है. जानकारी के मुताबिक इसमें 59 सोने से बनी चीजें हैं. वैज्ञानिकों ने जब इसकी जांच की, उसके बात ये बात सामने आई कि ये 3000 साल पुराना है. इस खजाने में मौजूद दो चीजें मीटियोरिक आयरन से बनी हैं. ये लोहा उन उल्कापिंडों में पाया जाता है, जो आयरन और निकल से बनते हैं.
दूसरी दुनिया से संबंध
जानकारी के मुताबिक एक टोपी जिसके ऊपर सोने की कोटिंग है और एक ब्रेस्लेट में वो धातु मौजूद है, जो स्पेस से आया है. वैज्ञानिकों का दावा है कि ये धातु जिस उल्कापिंड से आया है, वो धरती पर 10 लाख साल पहले गिरा होगा. वैज्ञानिकों ने कहा कि इन उल्कापिंडों में आयरन, निकल के साथ कोबाल्ट भी होता है.
कब मिला खजाना
डेली मेल के मुताबिक ये खजाना किसी रॉयल परिवार का नहीं था, बल्कि एक पूरे समुदाय का होगा. इस खजाने का 90 फीसदी 23.5 कैरट सोने से बना था, जिसमें 11 कटोरे, 3 बतोल और 28 कड़े शामिल हैं. बता दें कि पुरातत्वविद जोज़े मारिया सोलर और उनकी टीम ने दिसंबर 1963 में विलेना से कुछ किलोमीटर दूर एक सूखी नदी की खुदाई के दौरान इस खजाने को पाया था. वहीं स्पेन और सऊदी अरब के वैज्ञानिकों ने इसकी जांच की है.
ये भी पढ़ें: लंदन में कहां रहते थे गांधी,सावरकर, नेहरू और अंबेडकर, जानें उन घरों की क्या स्थिति