इतने लाख की बिक रही वर्ल्ड कप के मैचों की टिकट, फाइनल से भी महंगे हैं इस मैच के रेट
वर्ल्ड कप का जुनून दुनियाभर के कई लोगों में है, ऐसे में क्या आप जानते हैं कि जून में होने वाले वर्ल्ड कप के टिकट्स कितने में बिक रहे हैं?
इस साल जून में अमेरिका और वेस्टइंडीज में टी-20 वर्ल्डकप होना है. ये टूर्नामेंट 9 जून से भारत और पाकिस्तान के बीच न्यूयॉर्क में लीग मैच से शुरू होने जा रहा है. लोगों में वर्ल्ड कप की दीवानगी किसी से छिपी नहीं है, खासकर भारत के लोगों में वर्ल्ड कप को लेकर अलग ही जुनून रहता है. वर्ल्ड कप शुरू होने में ज्यादा समय नहीं बचा है, लेकिन यदि आप वर्ल्ड कप के मैचों के टिकट खरीदना चाहते हैं तो इनके दाम सुनकर शायद आपको होश उड़ सकते हैं, खासकर एक मैच ऐसा है जिसके टिकट तो फाइनल मैचों के टिकट से भी महंगे हैं.
फाइनल से भी महंगी हैं इस मैच की टिकटें
अमेरिका की न्यूज वेबसाइट USA टुडे की मानें तो स्टबहब और सीटगीक जैसी वेबसाइटों पर भारत-पाक मैच की री-सेल टिकटें लाइव कर दी गई हैं. आपको जानकर आश्चर्य होगा कि इस समय स्टबहब पर सबसे सस्ते टिकट की कीमत 1,259 अमेरिकी डॉलर यानी 1.04 लाख रुपए है. वहीं सीटगीक पर सबसे महंगे टिकट का दाम 1 लाख 75 हजार डॉलर है. जिसमें 50,000 डॉलर की फीस एड कर दी जाए तो टिकट कुल कीमत 2 लाख 25 हजार डॉलर है. भारतीय करेंसी में ये 1.86 करोड़ रुपए होती है. माना जा रहा है कि ये कीमतें वर्ल्ड कप के फाइनल मैच से भी ज्यादा हैं.
क्या होते हैं री-सेल टिकट?
बता दें री-सेल टिकट उन टिकटों को कहा जाता है जिसे ऑफिशियल माध्यम से किसी ने खरीद लिया है और फिर उसी टिकट को दूसरे प्लेटफॉर्म पर बेचा जा रहा है. भारत में इस तरह टिकट बेचना वैध नहीं है लेकिन अमेरिका में इस तरह टिकट बेचने पर सरकार ने कोई पाबंदी नहीं लगाई है.
आईसीसी की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, न्यूयॉर्क में आयोजन स्थल पर कुल 6 आतिथ्य पैकेज उपलब्ध कराए गए हैं. जो प्रीमियम क्लब लाउंज, डायमंड क्लब, कैबानास, पैवेलियन क्लब, बाउंड्री क्लब और कॉर्नर क्लब है. हालांकि, भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले के लिए इनमें से सिर्फ तीन पैकेज ही उपलब्ध हैं, जो डायमंड क्लब, प्रीमियम क्लब लाउंज और कॉर्नर क्लब है. बता दें कि वर्ल्ड कप मुकाबला 2 जून से 29 जून तक खेला जाएगा. ये मुकाबला 20 टीमों के बीच होगा, जिसके लिए 5-5 टीमों के चार ग्रुप बांटे गए हैं. ग्रुप ए में इंडिया है तो वहीं इसी ग्रुप में पड़ोसी देश पाकिस्तान भी रखा गया है.
यह भी पढ़ें: World Bicycle Day: कब हुई थी इस दिन को मनाने की शुरुआत, इस देश को क्यों कहते हैं बाइसिकल कैपिटल