Tiger Vs Lion: टाइगर और शेर में कौन ज्यादा खतरनाक है? अच्छे-अच्छे लोग इनके बीच अंतर नहीं समझ पाते
Tiger Vs Lion: कई लोगों ने शेर और बाघ को करीब से देखा होगा, लेकिन उनमें से बेहद कम ही लोग ऐसे होंगे, जिनको इन दोनों के शक्तियों का अंदाजा होगा. आइए जानते हैं.
Tiger Vs Lion: बहुत लोगों को जंगल में सफारी करना अच्छा लगता है. वे लोग जंगल में शेर और बाघ को शिकार करते हुए देखना पसंद करते हैं. आए दिन सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिसमें लोग पिंजरे में कैद शेर और बाघ के साथ सेल्फी लेते हुए दिखते हैं. कई बार तो ऐसी तस्वीर भी सामने आती है, जिसमें शेर और बाघ कुछ ऐसी हरकत कर देते हैं जो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाता है. क्या कभी आपने सोचा है कि शेर और बाघ में सबसे अधिक शक्तिशाली कौन होता है? कौन सबसे जल्दी शिकार कर लेता है? और कौन सबसे अधिक फुर्तीला होता है? अगर अभी तक आपको इसका जवाब नहीं मालूम है तो यह स्टोरी आपके लिए है.
टाइगर और शेर में कौन अधिक शक्तिशाली?
आम तौर पर बाघों को शेरों से ज्यादा खतरनाक माना जाता है. वे बड़े, मजबूत और अधिक ताकतवर जबड़े वाले होते हैं. बाघ ज्यादा अकेले रहने वाले जानवर हैं. वे अक्सर अकेले ही शिकार करना पसंद करते हैं. बाघ तैरने में भी सक्षम होते हैं. बाघ शेरों की तुलना में लंबे, ज्यादा मस्कुलर और आम तौर पर वज़न में भारी होते हैं. बाघों के पैर मज़बूत होते हैं और ये शेरों की तुलना में बहुत ज्यादा ऐक्टिव और फुर्तीले होते हैं. ये ज्यादा चुस्त, फुर्तीले और उग्र होते हैं. जबकि शेरों के बारे में सोचा जाता है कि वो आलसी किस्म के होते हैं और तभी कुछ करते हैं जब उन्हें कुछ करने की ज़रूरत पड़ती है. बाघ का वज़न शेर के मुकाबले ज्यादा होता है.
शेर का शरीर बड़ा और भारी होता है. इसकी दहाड़ और ताकत जंगल में सबसे खतरनाक मानी जाती है. शेर की लंबाई 10 फुट तक हो सकती है और वजन 250 किलोग्राम तक हो सकता है. अफ्रीका और भारत में शेर पाए जाते हैं. शेर किसी भी बड़े जानवर का शिकार करने की ताकत रखता है. शेर तैर नहीं सकता और इसे उसकी कमजोरी माना जाता है. कभी-कभी शिकार उसका शोषण करता है.
ये भी पढ़ें: भारत के करीब 82 करोड़ लोगों का डेटा हुआ लीक, हैकर्स ने आखिर क्या चुराया?