Titanoboa Snake: सबसे बड़ा सांप शब्द पढ़कर अगर आपको लगा कि यहां एनाकोंडा (Anaconda) सांप की बात हो रही है, तो आप गलत सोच रहे हैं. वैसे तो एनाकोंडा को ही दुनिया के सबसे बड़े सांपों में गिना जाता है, क्योंकि यह कई फीट लंबा और विशालकाय होता है, जो किसी बकरी या हिरण को भी निगल सकता है. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि एक समय में पृथ्वी पर एनाकोंडा से भी कई गुना विशाल सांप हुआ करते थे. 


मगरमच्छ को भी आसानी से निगल ले 


डायनासोर के काल में पाए जाने वाले टाइटेनोबोआ नाम के सांप को धरती पर मौजूद अब तक का सबसे बड़ा सांप माना जाता है. ये बहुत विशालकाय हुआ करते थे, इसी वजह से इसे 'मॉन्सटर स्नेक' भी कहा जाता है. ये इतना बड़ा होता था कि किसी बड़े मगरमच्छ को भी आसानी से निगल सकता था. 


इस नदी में आज भी हो सकता है


वैसे तो माना जाता है कि डायनासोर के समय के सभी विशाल जीव-जंतु 6.6 करोड़ साल पहले धरती पर उल्कापिंड गिरने की वजह से मारे गए थे, लेकिन साल 2018 में अमेरिका के कुछ वैज्ञानिकों ने टाइटेनोबोआ सांप के आज भी जिंदा होने का दावा कर सबको चौंका दिया था. वैज्ञानिकों का मानना है कि दुनिया की सबसे बड़ी नदी 'अमेजन नदी' में ये दैत्यरूपी जीव आज भी कहीं रह रहा है. 


1500 किलो तक वजनी


माना जाता है कि यह सांप लगभग 50 फीट लंबा और 4 फीट तक चौड़ा होता है. टाइटेनोबोआ सांप का वजन करीब 1500 किलो तक हुआ करता था. साल 2009 में कोलंबिया में खुदाई के दौरान इस सांप के कई जीवाश्म मिले थे. जीवाश्म की जांच के आधार पर अनुमान लगाया गया कि वह सांप करीब 42 फीट लंबा और 1100 किलो के करीब वजनी रहा होगा. 


क्यों रखा टाइटेनोबोआ नाम


इस सांप का नाम टाइटेनोबोआ, टाइटेनिक जहाज के नाम पर रखा गया है, क्योंकि यह टाइटेनिक जहाज की तरह ही विशाल था और प्रागैतिहासिक काल में मौजूद सभी सांपों में यह सबसे विशाल था. टाइटेनोबोआ सांप अब जिंदा हैं या नहीं, इसके बारे में अभी तक सिर्फ दावे ही किए जा रहे हैं. हालांकि, इतना जरूर है कि अमेजन नदी और अमेजन जंगल इतने लंबे और बड़े हैं कि टाइटेनोबोआ जैसे किसी सांप को ढूंढ पाना लगभग नामुमकिन सा ही है.


यह भी पढ़ें - भारत की नहीं है जलेबी.. जानिए हमारे यहां ये कैसे आई और आज कोई दही तो कोई मछली के साथ खाता है!