Appendix Operation Is Necessary To Stay Here: दुनिया में किसी भी जगह रहने के कुछ नियम होते हैं. जैसे भारत में रहने के लिए कानूनी नजरिए से आपके पास आधार नंबर होना जरूरी है. विदेशियों के पास यहां रहने के लिए अपने मुल्क का पासपोर्ट और भारत से वीजा होना जरूरी है. इसी तरह बाकी देशों के भी अपने नियम हैं, लेकिन अंटार्कटिका में एक ऐसी बस्ती भी है जहां अगर कोई लंबे वक्त के लिए रहना चाहता है तो उसे अपनी अपेंडिक्स को ऑपरेशन कर के हटवाना जरूरी होता है.
अंटार्कटिका बेहद सर्द महाद्वीप है. यहां एक बस्ती है विलास लास एस्ट्रेलास. यहां या तो रिसर्च के मकसद से वैज्ञानिक रहते हैं या फिर चिली की वायु सेना और थल सेना के जवान. इस बस्ती की आबादी करीब सौ लोगों की होगी. हालांकि किसी बड़े गांव या छोटे शहर जैसी सुविधाएं यहां नहीं हैं, लेकिन जरूरत के मुताबिक यहां जनरल स्टोर, बैंक, स्कूल, छोटा-सा पोस्ट ऑफिस और अस्पताल बने हुए हैं.
इसलिए करवाना होता है अपेंडिक्स का ऑपरेशन
यहां स्कूलों में बच्चों को बुनियादी तालीम तो मिल जाती है, लेकिन अस्पतालों में इलाज उतना एडवांस नहीं है. अंटार्कटिका में एक बड़ा हॉस्पिटल है, लेकिन यह विलास लास एस्ट्रेलास गांव से करीब एक हजार किलोमीटर दूर है और यह बड़ा अस्पताल भी शहर के किसी मल्टी स्पेशियालिटी अस्पताल जैसा नहीं है. बेस के अस्पताल में थोड़े ही डॉक्टर हैं और वो भी एक्सपर्ट नहीं हैं. इसीलिए किसी भी तरह की इमरजेंसी से बचने के लिए यहां लोगों को अपेंडिक्स का ऑपरेशन करवाना जरूरी होता है.
पत्नी के गर्भवती न होने की दी जाती है सलाह
यहां के लोगों की जिंदगी बहुत अद्भुत है, जरूरत का सामान यहां सेना के विशाल हवाई जहाज सी-130 हर्क्यूलिस से लाया जाता है. इस इलाके का साल भर औसत तापमान माइनस 2.3 सेल्सियस रहता है. यहां परिवारों के साथ रहने वालों को एक और बात का ख्याल रखने की सलाह दी जाती है कि उनकी पत्नी गर्भवती न हो, खासतौर से सैन्य बेस में रहने वालों को यह हिदायत दी जाती है, क्योंकि मेडिकल सुविधा के अभाव में दिक्कत हो सकती है.