World's Most Expensive Tomato Seeds: वर्तमान में गोल-गोल लाल टमाटरों के मूल्य बहुत बढ़ गए हैं. दो-तीन हफ्ते पहले, टमाटर की कीमत 40-50 रुपये प्रति किलोग्राम थी, लेकिन अब यह 100-120 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गयी है. देश की राजधानी में, टमाटर का दाम 100-120 रुपये प्रति किलोग्राम है, जबकि आर्थिक राजधानी मुंबई में यह 80-110 रुपये प्रति किलोग्राम है. यूपी में टमाटर 100 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रहे हैं. जब हम टमाटर के बारे में बात कर रहे हैं, तो आपको यह जानकर हैरानी हो सकती है कि एक किस्म के टमाटर के बीज की कीमत इतनी है कि उसके 1 किलोग्राम के दाम में गाड़ी, घर, और गहने आ जाएं. आइए जानते हैं ये कौन-सा टमाटर है.


समर सन टमाटो


हम यूरोपीय मार्केट में पाए जाने वाले समर सन टमाटो (Special Summer Sun Tomato) की बात कर रहे हैं. यह टमाटर अनूठा है और इसकी खोज हज़ेरा जेनेटिक्स (Hazera Genetics) नामक कंपनी ने की है. इस टमाटर की खासियत यह है कि यह खाने में अत्यंत स्वादिष्ट होता है. कंपनी दावा करती है कि इसका स्वाद एक बार चखने पर बार-बार इसकी मांग करने का मन करेगा. इस टमाटर की कीमत का आंकलन इसके बीज की रेट के आधार पर किया जा सकता है.


एक किलोग्राम बीज की कीमत है इतनी


इस विशेष टमाटर के 1 किलोग्राम बीज की कीमत लगभग 3 करोड़ रुपये तक हो सकती है. समर सन टमाटो के 1 बीज से लगभग 20 किलोग्राम टमाटर की उत्पादन की जा सकती है. क्योंकि इस स्वादिष्ट टमाटर में बीज नहीं होते हैं, इसलिए किसानों को हर बार कंपनी से ही बीज खरीदने पड़ते हैं.


इस बीज का निर्माण करने वाली कंपनी के अनुसार, वे उच्च-गुणवत्ता वाले टमाटर के बीज बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. लोगों और किसानों के लाभ के लिए वे नए बीज विकसित करती हैं. बीज को विभिन्न परीक्षणों के बाद ही बाजार में लाया जाता है.


यह भी पढ़ें - खाने के लिए नहीं बनी थी चॉपस्टिक, फिर इसका क्या काम था? पढ़िए चीन से जुड़े कुछ रोचक तथ्य