Indian Passport: दुनिया के किसी भी देश में जाने के लिए पासपोर्ट किसी भई देश के नागिरिक की सबसे बड़ी ताकत होती है. यदि किसी देश का पासपोर्ट ताकतवर है तो उस देश के नागरिकों को ज्यादा से ज्यादा देशों में जाने के लिए वीजा के लिए परेशान नहीं होना पड़ता, लेकिन यदि पासपोर्ट ताकतवर नहीं है तो किसी भी देश में जाने के लिए वीजा के लिए अप्लाई करना जरुरी होता है. इस साल की हेनली पासपोर्ट इंडेक्स 2024 की रिपोर्ट आ गई है. जिसमें भारतीय पासपोर्ट को दुनिया में 82वें नंबर पर रखा गया है. ऐसे में चलिए उन टॉप-10 देशों के बारे में जानते हैं जहां भारतीय लोगों को वीजा फ्री एंट्री मिल सकती है.


दुनिया में इस नंबर पर भारतीय पासपोर्ट


ग्लोबल पासपोर्ट इंडेक्स में भारत की बढ़ोतरी हुई है. पिछले कुछ सालों की अपेक्षा लगातार भारतीय पासपोर्ट मजबूत स्थिति में आ रहा है. बता दें जहां 2022 में भारत 87वें स्थान पर था. वहीं 2023 में भारतीय पासपोर्ट को 84वां स्थान प्राप्त हुआ था. अब यानी 2024 में भारतीय पासपोर्ट को 82वां स्थान मिला है. इसका मतलब है कि अब भारत के पासपोर्ट पर 58 देशों में वीजा फ्री एंट्री की जा सकती है. हेनली पासपोर्ट इंडेक्स 2024 की रिपोर्ट के मुताबिक, दुनियाभर में भारत के पासपोर्ट को 82वें नंबर पर रखा गया है.


भारत की लिए वीजा फ्री करने वाले टॉप-10 देश मॉरीशस, मालदीव, भूटान, नेपाल, थाईलैंड, इंडोनेशिया, फिजी, अफ्रीका का अंगोला, सेरेनल, रवांडा जैसे देश हैं. यहां जाने के लिए भारतीय पासपोर्ट धारकों को वीजा की  जरुरत नहीं होती.


इस देश का पासपोर्ट है दुनिया में सबसे मजबूत


सबसे मजबूत पासपोर्ट की बात करें तो वो सिंगापुर का पासपोर्ट है. हेनली पासपोर्ट इंडेक्स पासपोर्ट की रैंकिंग करने के लिए इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी (IATA) के डेटा का इस्तेमाल किया जाता है. इस रैंकिंग में सिंगापुर के पासपोर्ट को पहले स्थान पर रखा गया है. दरअसल इस देश के नागरिकों को बिना वीजा के 195 देशों में एंट्री मिल सकती है. वहीं सिंगापुर के बाद इस लिस्ट में फ्रांस, जर्मनी, स्पेन और यूनाइटेड किंगडम टॉप-5 में शामलि हैं. जहां इस लिस्ट में अमेरिकी पासपोर्ट एक समय पहले स्थान पर हुआ करता था वहीं अब ये पासपोर्ट 8वें नंबर पर आ गया है.                                   


यह भी पढ़ें: महिलाओं की यह चीज भारत से सबसे ज्यादा खरीदते हैं दूसरे देश, दो साल में हो गई इतने हजार करोड़ की कमाई