World's Smallest Borders : इस दुनिया में जितने भी देश है उनका अपना क्षेत्रफल है और सभी देशों की एक सीमा तय होती है. एक देश की सीमा के दूसरी तरफ दूसरे देश की सीमा शुरू होती है, वहीं दो देशों के बीच का बॉर्डर बनता है. किसी भी देश का कानून केवल देश की सीमा तक ही सीमित होता है, बॉर्डर पार दूसरे देश का कानून फॉलो करना पड़ता है. आपको बता दें कि एक ही देश के कई बॉर्डर हो सकते हैं क्योंकि कुछ देश एक दूसरे से सीमाएं शेयर करते हैं. ऐसे में कुछ बॉर्डर बड़े होते हैं तो कुछ बॉर्डर छोटे भी हो सकते हैं. क्या आपको मालूम है कि दुनिया का सबसे छोटा बॉर्डर किन देशों के बीच बना हुआ है? आइए हम आपको बताते हैं कि दुनिया के सबसे छोटे बॉर्डर कौन से है और ये किन देशों के बीच बने हुए हैं?


पेनॉन डे वेलेज डे ला गोमेरा


स्पेन और मोरक्को के बीच बना बॉर्डर केवल 74 मीटर लंबा है. पेनॉन डे वेलेज डे ला गोमेरा को दुनिया का सबसे छोटा बॉर्डर माना जाता है. साल 1508 में स्पेन ने आइलैंड को हासिल कर के किलेबंदी की थी, जहां पर स्पेन के 60 सैनिकों का दस्ता कैंप लगाकर रहता है.


काज़ुंगुला


बोत्सवाना और जांबिया के बीच बना यह बॉर्डर 157 मीटर लंबा है. काज़ुंगुला बॉर्डर जांबेजी नदी के पास बना हुआ है, यह एक एतिहासिक भी माना जाता है. साल 2013 में, जांबेजी नदी पर पुल बनना शुरू हुआ था, उस दौरान ही काज़ुंगुला बॉर्डर को अधिक पहचान मिली थी.


डे विट हेगन


बेल्जियम और नीडरलैंड के बीच बना यह बॉर्डर दुनिया के सबसे छोटे बॉर्डर की लिस्ट में तीसरे नंबर पर आता है, जिसकी लंबाई सिर्फ 206 मीटर है. साल 1995 तक यह बॉर्डर विवादों में भी शामिल रहा था.


पराना रिवर आइलैंड 


अर्जेंटीना और पैराग्वे के बीच बना यह बॉर्डर कुल 300 मीटर लम्बा है. सन 1981 तक यह आइलैंड (island) पैराग्वे का हिस्सा होते हुए भी अर्जेंटीना का हिस्सा था. पानी से घिरे होने की वजह से आइलैंड की रेत पानी में मिल जाती है और इसी वजह से पराना रिवर आइलैंड बॉर्डर की माप पूरी तरह से नहीं हो पाती है. 


किंग फहद पासपोर्ट आइलैंड 


किंग फहद पासपोर्ट आइलैंड सउदी अरब और बहरीन के बीच बना हुआ बॉर्डर है. सऊदी अरब और बहरीन के बीच बने इस बॉर्डर की लंबाई 303 मीटर है. यह एक ऐसा आइलैंड है, जहां पार्क, मस्जिद और दो बड़े रेस्तरां भी बने हुए हैं. 


यह भी पढ़े - इतने लोगों से दोस्ती रहती है सही, कम या ज्यादा होने पर हो जाती है दिक्कत!