दुनिया की इन 5 जगहों पर इंसानों का पहुंचना लगभग नामुमकिन, एक भारत में भी है
डेवोन आइलैंड दुनिया की उन कुछ खास जगहों में से है जो इंसानों की नजर से हमेशा छिपी रहीं. नुनावुत कनाडा के पास मौजूद डेवोन आइलैंड को एलियन का घर भी कहा जाता है.
![दुनिया की इन 5 जगहों पर इंसानों का पहुंचना लगभग नामुमकिन, एक भारत में भी है Top 5 untouched places on earth It is almost impossible for humans to reach these places दुनिया की इन 5 जगहों पर इंसानों का पहुंचना लगभग नामुमकिन, एक भारत में भी है](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/16/30e04c8429d6da6ba814a65925cc52871710585630754617_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
दुनिया में आज भी ऐसी कई जगहें हैं जहां इंसानों की पहुंच पूरी तरह से नहीं है. यानी इन जगहों के बारे में इंसान जानते तो हैं, लेकिन यहां पहुंचने और रुक कर इन जगहों को जानने की स्थिति में इंसान अभी तक नहीं हैं. आज हम आपको ऐसी ही पांच जगहों के बारे में बताएंगे, जहां मॉर्डन इंसान यानी आज का इंसान नहीं पहुंच सका है. इनमें से एक जगह भारत में भी है.
पहले नंबर पर है Vale Do Javari
वाले डू जवारी (Vale Do Javari) ब्राजील में अमेज़न जंगल के अंदर लगभग 33 हजार स्क्वायर मील की एक जगह है. यहां दुनिया के सबसे खतरनाक कबीले रहते हैं. गिनती के हिसाब से देखें तो इस इलाके में लगभग 2000 लोग रहते हैं. हालांकि, इन 2 हजार लोगों में से 14 कबीले ऐसे भी हैं, जो अभी भी मॉर्डन इंसानों से दूर हैं. यानी आज के इंसानों ने इनसे अभी तक मजबूत संबंध स्थापित नहीं किए हैं. कहा जाता है कि यहां मौजूद 19 गांवों में रहने वाले लोग जंगल के सहारे ही अपनी जिंदगी जीते हैं और बाहरी लोगों के लिए बेहद खतरनाक हैं.
डेवोन आइलैंड (Devon Island)
डेवोन आइलैंड दुनिया की उन कुछ गिनी चुनी जगहों में से है जो इंसानों की नजर से हमेशा छिपी रहीं. नुनावुत कनाडा के पास मौजूद डेवोन आइलैंड को एलियन का घर भी कहा जाता है. दरअसल, इस जगह का तापमान और पर्यावरण ऐसा है कि यहां जीवन संभव ही नहीं है. यहां तक कि नासा को भी यहां रिसर्च करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था. यहां हमेशा घना कोहरा रहता है और कई बार यहां का तापमान गिरकर -58 फॉरेनहाइट यानी लगभग -50 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है.
गंगखर पुनसुम (Gangkhar Puensum)
गंगखर पुनसुम इसे दुनिया की सबसे रहस्यमयी जगहों में से एक माना जाता है. उत्तर भूटान में तिब्बत के बॉर्डर पर मौजूद ये पहाड़ी आम लोगों के लिए नहीं है. यहां बिना इजाजत के आम लोग जा भी नहीं सकते. कहा जाता है कि इस पहाड़ी के आसपास रहने वाले लोग यहां कुछ खास तरह का पूजा पाठ करते हैं जो बाकी की दुनिया से अब तक छिपा है. समुद्र स्तर से 24,836 फीट की ऊंचाई पर स्थित इस पहाड़ी की चोटी पर आज तक कुछ गिने चुने इंसान ही पहुंच पाए हैं.
स्टार माउंटेन (Star Mountains)
स्टार माउंटेन दुनिया की कुछ सबसे सुंदर और खतरनाक जगहों में से एक है. पापुआ न्यू गिनी में स्थित ये पर्वत ऐसा है जैसे दूसरी दुनिया का रास्ता. यहां से अगर आप आसमान की ओर देखेंगे तो आपको तारे बिल्कुल साफ और बड़े-बड़े दिखाई देंगे. इस पहाड़ी की चोटी 15 हजार फीट से ज्यादा है.
पांचवीं और आखिरी जगह
ये है नार्थ सेंटिनल आइलैंड. बंगाल की खाड़ी में स्थित अंडमान द्वीप समूह का यह द्वीप ऐसे तो बहुत सुंदर है, लेकिन यहां रहने वाले सेंटिनल लोगों की वजह से ये बेहद खतरना भी है. यहां जाने की इजाजत किसी को नहीं है. सरकार ने इस द्वीप पर जाने की पाबंदी लगाई हुई है. दरअसल, इसहां रहने वाली जनजाति है, जिनका दुनिया से कोई संपर्क नहीं है. यह 23 वर्ग मील का एक छोटा-सा द्वीप है, जिसपर 60 हजार सालों से इंसान रह रहे हैं, लेकिन आज तक उनका खान-पान, रहन-सहन दुनिया के लिए रहस्य बना हुआ है.
ये भी पढ़ें: हमारी वजह से पूरी तरह खत्म हो जाएगी अंटार्कटिका में रहने वाली पेंगुइन की पूरी एक प्रजाति? रिसर्च में वजह आई सामने
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)