City of Millionaires In World Map: दुनिया में दो तरह के लोग हमेशा आपको अलग ही दिख जाएंगे, एक सबसे ज्यादा गरीब और दूसरे सबसे ज्यादा अमीर. आज हम आपको दुनिया के 10 ऐसे शहर बताएंगे, जहां के हर कोने-कोने में करोड़पति और अरबपति रहते हैं. हालांकि, इन शहरों में भारत का कोई शहर नहीं है. लेकिन, अमेरिका, जापान, चीन, ब्रिटेन जैसे अमीर देशों में ऐसे कई शहर हैं जहां अमीरों की पूरी की पूरी बस्ती है. हम आपको ऐसे दस शहर बताएंगे जहां एक दो नहीं बल्कि कई करोड़पति और अरबपति रहते हैं.


पहला शहर न्यूयॉर्क


न्यूयॉर्क अमेरिका का एक शहर है. अमीरों के शहर वाली लिस्ट में न्यूयॉर्क टॉप पर है. यहां रहने वाले कुल अमीरों की बात करें तो इनकी संख्या 3,45,600 है. इस शहर में 737 ऐसे लोग हैं, जिनकी नेट वर्थ 100 मिलियन डॉलर से ज़्यादा है और इसमें 59 अरबपति हैं, जो न्यूयॉर्क में रहते हैं.


दूसरा शहर टोक्यो


जापान का शहर टोक्यो इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है. यहां रहने वाले करोड़पतियों की बात करें तो उनकी संख्या 3,04,900 है. इस शहर में 263 ऐसे लोग हैं, जिनकी नेट वर्थ 100 मिलियन डॉलर से कहीं ज़्यादा है. इनमें से 12 लोग अरबपति हैं.


 सैन फ्रांसिस्को तीसरे नंबर पर


सैन फ्रांसिस्को अमेरिका का ही एक शहर है. यह इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर आता है. इस शहर में 2,76,400 करोड़पति हैं, इनमें 623 लोग ऐसे हैं जो सेंटी-मिलेनियर्स हैं यानी जिनकी नेट वर्थ 100 करोड़ से ज़्यादा है और इनमें तकरीबन 62 लोग ऐसे हैं जो अरबपति हैं.


चौथे नंबर पर लंदन


लंदन ब्रिटेन का एक शहर है. ब्रिटेन वही देश है जिसने पूरी दुनिया पर शासन किया है. इस देश में 2,72,400 करोड़पति हैं. इस लिस्ट में 9,210 करोड़पति हैं. इनमें 406 ऐसे हैं जो सेंटी-मिलेनियर हैं और अरबपतियों की बात करें तो इनकी संख्या 38 है.


पांचवें नंबर पर सिंगापुर


सिंगापुर इस लिस्ट में पांचवे नंबर पर है. इस शहर में 2,49,800 करोड़पति रहते हैं, जबकि, 8,040 इस शहर में मल्टी-मिलेनियर हैं. वहीं, 336 सेंटी-मिलेनियर हैं और 26 करोड़पति हैं.


लॉस एंजिलिस और मलिबू छठवें नंबर पर


अमेरिका का लॉस एंजिलिस और मलिबू ऐसा शहर है जहां 1,92,400 करोड़पति हैं. इस शहर में 8,590 मल्टी-मिलेनियर हैं. जबकि, 393 सेंटी-मिलेनियर हैं और इस शहर में 34 खरबपति हैं.


शिकागो सांतवें नंबर पर है


अमेरिका के सबसे बड़े शहरों में से एक है शिकागो यहां कई करोड़पति और अरबपति रहते हैं. अमीरों की लिस्ट में शिकागो सांतवे नंबर पर है. इस शहर में 1,60,100 करोड़पति हैं और इस शहर में 7,400 मल्टी-मिलेनियर हैं. जबकि, इस शहर में 340 सेंटी-मिलेनियर और 28 अरबपति हैं. 


8वें नबर पर है ह्यूस्टन


ह्यूस्टन अमेरिका का ही एक शहर है. इस शहर में 1,32,600 करोड़पति रहते हैं. जबकि इस शहर में 6,590 मल्टी-मिलेनियर रहते हैं. वहीं 314 सेंटी-मिलेनियर और 25 अरबपति इस शहर में रहते हैं.


9वें नंबर पर बीजिंग


चीन आर्थिक तौर पर दुनिया के कुछ सबसे मजबूत देशों में से एक है. यही वजह है कि चीन की राजधानी बीजिंग दुनिया का 9वां ऐसा शहर है जिसमें सबसे ज़्यादा करोड़पति हैं. इस शहर में 1,31,500 करोड़पति हैं और 6,270 मल्टी-मिलेनियर हैं. वहीं इस शहर में 363 सेंटी-मिलेनियर और 44 अरबपति हैं.


10वें नंबर पर शंघाई


शंघाई चीन का ही एक शहर है. चीन के फ़ाइनेंशियल हब शंघाई को 10वां ऐसा शहर माना जाता है जहां सबसे ज़्यादा करोड़पति रहते हैं. यहां कुल 1,30,100 करोड़पति रहते हैं. जबकि इस शहर में 6,180 मल्टी-मिलेनियर रहते हैं. वहीं 350 सेंटी-मिलेनियर और 42 अरबपति हैं. 


ये भी पढ़ें: WhatsApp पर मिलेगा धमाल फीचर, यूजर स्टेटस पर शेयर कर पाएंगे Voice Notes