Top 10 Best Railways In World: रेलवे नेटवर्क के मामले में भारत का दुनिया में जल्वा, कनाडा जैसे देश भी पीछे
Indian Railway: दुनिया में रेल नेटवर्क के मामले में भारत चौथे नंबर पर है, जबकि साइज़ के मामले में भारत सातवे नंबर पर. इतनी बड़ी जनसंख्या के साथ भारत का यहां तक पहुंचना एक बड़ी उपलब्धि है.
आज आप रेलवे की जो चकाचौंध देख रहे हैं, इसकी जब शुरुआत हुई थी तब ट्रेन के डिब्बों को घोड़े खींचा करते थे और वही रेलवे आज दुनिया की तरक्की की रीढ़ बना हुआ है. आज हम आपको बताते हैं कौन-सा देश रेल नेटवर्क के मामले में किस पोजिशन पर है.
1. यूनाइटेड स्टेट ऑफ अमेरिका- दुनिया में रेल नेटवर्क के मामले में अमेरिका पहले नंबर है अमेरिका का रेल नेटवर्क 2,57,560 km का है. हालांकि अमेरिका में रेलवे का सबसे ज्याद प्रयोग माल ढुलाई में किया जाता है.
2. चीन- चीन रेल नेटवर्क के मामले में दुनिया में दूसरे नंबर पर है. चीन में 1,50,000 km से ज्यादा का रेल नेटवर्क है. लेकिन हाई-स्पीड रेलवे ट्रैक के मामले में चीन 40,000 km के रेलवे नेटवर्क के साथ दुनिया में पहले नंबर पर है.
3. रूस- रूस एरिया के मामले में दुनिया का सबसे बड़ा देश है लेकिन 85,600 km रेलवे नेटवर्क के साथ तीसरे नंबर पर है. इसके दो कारण हैं- पहला जनसंख्या घनत्व और दूसरा रूस का मौसम जो कि अत्यधिक ठंडा रहता है.
4. भारत- दुनिया में रेल नेटवर्क के मामले में भारत चौथे नंबर पर है, जबकि साइज़ के मामले में भारत सातवे नंबर पर. इतनी बड़ी जनसख्या के साथ भारत का यहां तक पहुंचना एक बड़ी उपलब्धि है. भारत का रेल नेटवर्क 70,225 km का है और ट्रैक की लम्बाई 1,26,366 km है साथ ही लगभग 71% रूट्स इलेक्ट्रिफाइड है.
5. कनाडा- 49,422 km के रेलवे नेटवर्क के साथ कनाडा दुनिया में पांचवे नंबर पर है. यहां आपको बताने वाली जरूरी बात ये है कि, कनाडा में रेलवे पूरी तरह प्राइवेट है और इसका सबसे ज्यादा प्रयोग माल ढुलाई में ही होता है.
6. जर्मनी- जर्मनी दुनिया में रेल नेटवर्क के मामले में छठवे नंबर पर है. जर्मनी में रेल नेटवर्क 40,682 km का है. और इसमें से 5,538 पर ही बिजली की सुविधा है.
7. अर्जेंटीना- लगभग 47,000 km रेल नेटवर्क के साथ अर्जेंटीना का दुनिया में साथ सातवां स्थान है. लेकिन साउथ अमेरिकी यह देश अपने उपमहाद्वीप का सबसे बड़ा रेल नेटवर्क रखता है.
8. ऑस्ट्रेलिया- ऑस्ट्रेलिया में रेलवे नेटवर्क ट्रांसपोर्ट के मामले में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. यहां रेलवे का एक बड़ा हिस्सा सरकार के अधीन है. ऑस्ट्रेलिया का रेलवे नेटवर्क 33,270 km है. लेकिन इसका कुछ हिस्सा ही इलेक्ट्रिफाइड है.
9. ब्राजील- दुनिया में रेल नेटवर्क के मामले में ब्राजील 9 वे नंबर पर है. यहां 30,122km का रेलवे नेटवर्क है. जिसमें 30 प्रतिशत से ज्यादा इलेक्ट्रिफाइड है. साउथ अमेरिका में रेल नेटवर्क के मामले में अर्जेंटीना के बाद ब्राजील का नंबर है.
10. फ़्रांस- फ़्रांस रेल नेटवर्क के मामले में दुनिया में 10 वे पायदान पर है. यहां रेलवे का सबसे ज्यादा यूज पैसेंजर ट्रेन के रूप में होता है. रेलवे की खास बात जो यहां के लोगों को आकर्षित करती है वो है यहां की ट्रेनों की रफ़्तार.
इसे भी पढ़ें-