क्या पटरी पर रखे पत्थरों और सिक्कों से पलट सकती है ट्रेन? ये है पूरी साइंस
Vande Bharat Express: उदयपुर-जयपुर वंदे भारत ट्रैक पर कुछ लोगों ने साजिश के तहत पटरियों पर कई पत्थर रखे थे, जिन्हें लोको पायलट ने समय रहते देख लिया और एक बड़ा हादसा टल गया.
![क्या पटरी पर रखे पत्थरों और सिक्कों से पलट सकती है ट्रेन? ये है पूरी साइंस train derailed or not by stones and coins kept on tracks science Udaipur-Jaipur Vande Bharat Express क्या पटरी पर रखे पत्थरों और सिक्कों से पलट सकती है ट्रेन? ये है पूरी साइंस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/03/88fa7ae8d07d3bfec419daf2067e1ee41696308365756356_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Vande Bharat Express: देश की सबसे तेज चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोगों ने ट्रेन की पटरियों पर पत्थर रखे थे. इसके अलावा कुछ लोहे के रॉड भी पटरियों के बीच फंसाए हुए थे. हालांकि लोको पायलट की सूझ-बूझ से एक बड़ा हादसा टल गया. उन्होंने ट्रेन रोकी और पटरी को साफ किया. करीब 10 मिनट तक ट्रेन रुकी रही. ऐसे में लोगों के मन में ये सवाल है कि क्या पटरी पर पत्थर रखने से ट्रेन पलट सवकती है? आइए हम आपको बताते हैं...
ये पूरा मामला उदयपुर-जयपुर वंदे भारत ट्रैक का बताया जा रहा है. जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कैसे कुछ लोगों ने ट्रेन को डिरेल करने के लिए कई पत्थरों को ट्रैक पर रख दिया था. हालांकि ट्रेन इन पत्थरों पर नहीं चढ़ी और उससे पहले ही इन्हें हटा लिया गया.
पत्थर से पलट जाएगी ट्रेन?
अब उस सवाल पर आते हैं कि पटरी पर रखे हुए पत्थरों से ट्रेन पलट सकती है या नहीं... दरअसल ट्रेन का वजन काफी ज्यादा होता है, ऐसे में ये मुमकिन नहीं है कि पटरी पर रखे छोटे पत्थरों की वजह से वो पलट जाए. ट्रेन के वजन से ये पत्थर तुरंत ही मिट्टी में तब्दील हो जाएंगे और ट्रेन तेजी से आगे बढ़ जाएगी. हालांकि अगर कोई बड़ा पत्थर रखा गया है तो उससे ट्रेन को नुकसान पहुंच सकता है.
डिरेल नहीं हो सकती ट्रेन
दरअसल ट्रेन के पहियों में गैप होता है, जिससे वो पटरियों पर चिपक जाते हैं और तेजी से दौड़ने लगते हैं. इसके किनारे बाहर निकले होते हैं. ट्रेन के डिरेल होने के लिए पहिए को करीब एक इंच तक उठना होगा. तभी पहियों के बीच वाला हिस्सा पटरी से हटेगा और ट्रेन ट्रैक से बाहर चली जाएगी. पत्थर या किसी सिक्के से ऐसा होना मुमकिन नहीं है. हालांकि ट्रैक पर ऐसी कोई भी हरकत करना जुर्म है और आपको जेल भेजने के लिए काफी है.
ताजा मामले की बात करें तो इसमें सिर्फ पत्थर ही नहीं रखे गए थे, बल्कि ट्रेन के पहये को उठाने के लिए लोहे की रॉड भी पटरी पर फंसाई गई थी. जिससे कोई बड़ा हादसा हो सकता था.
ये भी पढ़ें: Nobel Prize Winner 2023: कितने भारतीयों को अभी तक मिल चुका है नोबेल पुरस्कार, यहां देखें लिस्ट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)