हमने कुछ दिनों पहले एक स्टोरी की थी जिसमें आपको बताया था कि कैसे अमेरिका में एक प्लेन हवा में उड़ा तो जरूर लेकिन कहीं गायब हो गया. इसके बाद से आज तक उस प्लेन का पता नहीं चला और उसके यात्रियों का भी. हैरान करने वाली बात यह है कि इसी तरह का एक मामला इटली में फिर हुआ था. लेकिन इस बार कोई प्लेन नहीं, बल्कि जमीन पर चलने वाली ट्रेन गायब हुई थी. इस ट्रेन में भी लगभग 104 यात्री सवार थे और सभी के सभी यात्री इस ट्रेन के साथ ही गायब हो गए. इस घटना को अब लगभग 100 साल हो चुके हैं, लेकिन इसके बावजूद आज तक ना तो उस ट्रेन का पता चला ना ही इसके यात्रियों का कोई सुराग मिला.
क्या है पूरा मामला
साल 1911 में इटली के Zenetti रेलवे कंपनी ने एक नई ट्रेन बनाई. उसका डिब्बा से लेकर इंजन तक सबकुछ बिल्कुल नया था. कंपनी ने ट्रायल के तौर पर लोगों को इसमें मुफ्त में सफर करने का न्योता दिया. इसके बाद लगभग 104 लोग जिनमें रेलवे कर्मी भी शामिल थे इस ट्रेन में सवार हो गए. ट्रेन कुछ दूर तक तो सरपट दौड़ी... लेकिन जब एक सुरंग आया और जैसे ही है ट्रेन सुरंग के अंदर घुसी... घुसते ही कहीं गायब हो गई. आने वाले स्टेशन पर लोग ट्रेन का इंतजार करते रहे लेकिन यह ट्रेन वहां तक पहुंची ही नहीं.
दो सवारी उतरने में कामयाब हुए थे
कहा जाता है कि जब ट्रेन सुरंग में घुसी तो उस वक्त ना जाने कैसे दो यात्री उस ट्रेन से बाहर कूद गए. कुछ समय बाद जब वह यात्री रेस्क्यू टीम को मिले तो उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया. उनमें से एक यात्री ने तो इस पूरे मामले पर कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया. जबकि दूसरे यात्री ने बताया कि ट्रेन जैसे ही सुरंग में गई अचानक से गायब हो गई और वह कैसे ट्रेन से बाहर आया उसे खुद कुछ नहीं मालूम है.
क्या यह ट्रेन दूसरी दुनिया में चली गई?
इस ट्रेन को लेकर दुनिया भर में अफवाह है कि इस ट्रेन ने टाइम ट्रेवल किया और वहां से गायब होकर किसी और ही दुनिया में पहुंच गई. हालांकि, अब तक वैज्ञानिकों को गायब हुए ट्रेन का कोई सुराग नहीं मिला. लेकिन कुछ साल बाद कई बार यह दावा किया गया है कि इस ट्रेन के कुछ हिस्से रूस, यूक्रेन और जर्मनी में मिले हैं. हालांकि इस बात के कोई ठोस सबूत किसी के पास नहीं है.
ये भी पढ़ें: महाभारत वाले अर्जुन के पास सिर्फ ब्रह्मास्त्र ही नहीं...ये खतरनाक अस्त्र भी थे