दिन के मुकाबले रात में ट्रेनों की रफ्तार तेज क्यों होती है? रात के अंधेरे से इसका क्या कनेक्शन है?
Train Speed: शायद आपने गौर किया होगा कि ट्रेन के स्पीड दिन के मुकाबले रात में ज्यादा होती है. दरअसल, इसके पीछे एक नही, बल्कि कई कारण हैं.
Train Speed Fact: भारत के पास दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है. भारत में लगभग 68,600 किलोमीटर रूट का रेल नेटवर्क है. दुनिया का सबसे बड़ा रेल नेटवर्क 2,50,000 किलोमीटर लंबा है जो कि अमेरिका में हैं. इसके बाद नंबर आता है चीन, रूस और फिर भारत का. भारतीय रेलवे (Indian Railways) के बारे जानने को काफी कुछ दिलचस्प तथ्य हैं और इसका इतिहास काफी पुराना है. इससे रोजाना लाखों लोग सफर करते हैं. भारत में रेल लाइन की शुरुआत अंग्रेजों ने की थी.
आपने भी कभी न कभी रेल की यात्रा की होगी या फिर आप समय-समय पर रेल से यात्रा करते होंगे. लेकिन, क्या कभी आपको ऐसा लगा कि ट्रेन की स्पीड रात में बढ़ जाती है? शायद बहुत से लोगों ने यह जरूर गौर किया होगा कि ट्रेन दिन की तुलना में रात में अधिक स्पीड से चलती है. आखिर इसके पीछे क्या कारण है कि रात में ट्रेन अधिक रफ्तार से चलती हैं? अगर नहीं जानते हैं तो आइए हम आपको सच्चाई बताते हैं. पढ़िए इस आर्टिकल को पूरा...
इसलिए रात में बढ़ जाती है ट्रेन की स्पीड
रात में ट्रेन की स्पीड बढ़ने के पीछे कई कारण हैं. इसका पहला कारण है कि रात में रेलवे ट्रैक पर आवाजाही की गुंजाइश बिल्कुल ना के बराबर होती है. जब रात हो जाती है तो रेलवे ट्रैक पर इंसानों और जानवरों की आवाजाही नहीं होती है. इसके अलावा रात में ट्रैक पर कोई मेंटेनेंस का काम भी नहीं चलता है. जिस वजह से रात में ट्रेन की स्पीड अधिक रहती है.
अंधेरे का होता है यह फायदा
अंधेरे में ट्रेन चलाने का एक बड़ा फायदा यह भी है कि काफी दूर से ही दिख सिग्नल जाते हैं. जिन्हे देखकर ट्रेन के ड्राइवर यानी लोको पायलट को दूर से ही पता लग जाता है कि ट्रेन रोकनी है या नहीं. इससे लोको पायलट को ट्रेन की स्पीड कम करने की जरूरत नहीं रहती है और इससे यात्रियों को लगता हैं कि रात के समय ट्रेन लगातार तेज स्पीड से चल रही है.
दिन के समय धीमी रहती है रफ्तार
दरअसल, दिन के समय यात्रियों की भीड़ भी बहुत ज्यादा रहती है और दिन में चहल पहल भी ज्यादा रहती है. जिससे ज्यादा समय लग ही जाता है. ऐसे ही दिन में रेलवे ट्रैक पर भी कहीं न कहीं कोई घूम ही रहा होता है. ऐसे में लोको पायलट को दिन में ज्यादा सतर्क रहना पड़ता है.
यह भी पढ़ें -
दुनिया का वो शहर जिसमें रहते हैं 30 से भी कम लोग! कौन-सा है ये शहर?