भारतीय रेलवे दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है. भारत में हर रोज लाखों लोग ट्रेनों से सफर करते हैं. भारत में अधिकांश लोग लंबा सफर करने के लिए ट्रेन का ही सहारा लेते हैं. इतना ही नहीं भारत में लगभग हर राज्य और विभिन्न शहरों में रेलवे की व्यवस्था है. इसके अलावा रेलवे लगातार अपने रूट का विस्तार कर रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक ऐसा रेलवे स्टेशन है, जहां से हर जगह दिशा और हर शहर के लिए ट्रेन मिलती है.


सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशन


उत्तर प्रदेश राज्य में स्थित मथुरा रेलवे स्टेशन भारत के सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशनों में से एक है. बता दें कि इस रेलवे स्टेशन पर आपको 24 घंटे रेल की आवाज सुनाई देती है. यहां से सभी दिशाओं और लगभग हर शहर के रूट के लिए ट्रेनों की आवाजाही होती है. वहीं राजधानी दिल्ली से साउथ की तरफ जाने वाली हर ट्रेन लगभग इस रेलवे से होकर गुजरती है. इसके अलावा जम्मू-कश्मीर और कन्याकुमारी तक के लिए यहां से ट्रेन मिलती हैं.


चारों दिशाओं के लिए मिलेगी ट्रेन


बता दें कि सन् 1875 में मथुरा जंक्शन पर पहली बार रेल का संचालन शुरू हुआ था. मथुरा रेलवे स्टेशन उत्तर मध्य रेलवे का पार्ट है. वहीं इस रेलवे स्टेशन से 7 रूट के लिए रेल चलती हैं, जिसमें पूर्व, पश्चिम, उत्तर और दक्षिण लगभग सभी दिशाएं शामिल हैं. मथुरा इतना व्यस्त रेलवे स्टेशन है कि यहां से हर समय ट्रेन गुजरती रहती है. आप इस रेलवे स्टेशन की व्यस्तता का अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि केरल, तमिलनाडु, आंध्रा प्रदेश, ओडिशा, राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश के साथ -साथ कई राज्यों के लिए ट्रेन मथुरा जंक्शन से होकर ही गुजरती हैं.


हर घंटे मिलती है ट्रेन


मथुरा रेलवे स्टेशन से हर घंटे के लिए ट्रेन मिलती है. ये इतना व्यस्त रेलवे स्टेशन है कि हर घंटे किसी ना किसी दिशा में जाती हुई ट्रेन दिख जाती है. यही कारण है कि मथुरा के आस-पास शहर के लोग भी ट्रेन पकड़ने के लिए मथुरा रेलवे स्टेशन आते हैं.


 


ये भी पढ़ें :क्या सही में कोई नोट नंबर्स की जगह से फट जाए तो वो चलता नहीं है? ऐसे मिलेंगे पूरे पैसे