मिस यूनिवर्स कॉम्पिटिशन में दम दिखाने को तैयार ट्रांसजेंडर, जानें किन-किन फील्ड में हुनर से रूबरू करा चुका है यह तीसरा धड़ा
पुरुष और महिलाओं की तरह ट्रांसजेंडर भी समाज में अपनी भूमिका निभा रहे हैं. हर फील्ड में अपने आप को प्रूफ कर रहे हैं कि वह किसी से कम नहीं है. ऐसा ही अब मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में देखने को मिलेगा.
![मिस यूनिवर्स कॉम्पिटिशन में दम दिखाने को तैयार ट्रांसजेंडर, जानें किन-किन फील्ड में हुनर से रूबरू करा चुका है यह तीसरा धड़ा Transgenders in Miss Universe competition in 2023 know in which fields prove themeselves मिस यूनिवर्स कॉम्पिटिशन में दम दिखाने को तैयार ट्रांसजेंडर, जानें किन-किन फील्ड में हुनर से रूबरू करा चुका है यह तीसरा धड़ा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/17/e5c130c9daa5fae0074454f06a5a9ec61700165237422853_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Transgenders in Miss Universe: इस साल 72वीं मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता कम से कम दो ट्रांसजेंडर प्रतियोगियों को शामिल करके इतिहास रचने के लिए तैयार है. इस आयोजन में अब महज कुछ ही दिन बचे हुए हैं. यह घोषणा मरीना मचेटे द्वारा मिस पुर्तगाल में जीत हासिल करने के बाद की गई थी, जिससे वह इस नवंबर में मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में भाग ले सकेंगी.
दूसरी ट्रांसजेंडर महिला
विशेष रूप से मैकेटे अपने देश की मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता जीतने वाली दूसरी ट्रांसजेंडर महिला हैं , रिक्की कोले, एक डच मॉडल के बाद, जिन्होंने जुलाई में मिस नीदरलैंड का खिताब जीता था. 28 वर्षीय ट्रांस महिला माचेटे ने पिछले पांच वर्षों से एक पेशेवर फ्लाइट अटेंडेंट के रूप में काम किया है. ब्रेडा शहर से आने वाले और डच तथा स्वदेशी मोलुक्कन वंश के रिक्की कोले का जन्म पुरुष के रूप में हुआ था, लेकिन अब वह एक ट्रांस महिला हैं.
उनका लक्ष्य युवा महिलाओं और समलैंगिक व्यक्तियों के लिए एक आवाज और रोल मॉडल बनना है और भेदभाव के खिलाफ उनकी लड़ाई में दूसरों को सशक्त बनाने के लिए अपने मंच का उपयोग करना है. कोले ने अपना दृढ़ संकल्प व्यक्त करते हुए कहा था कि आखिरकार यह बिना किसी समस्या के वह बनने में सक्षम होने के बारे में है जो आप हैं, और यह तब हो सकता है जब आप चाहें.
और किन फील्ड में तीसरा धड़ा दिखा रहा दम
1952 में क्रिस्टीन जोर्गेनसन लिंग परिवर्तन सर्जरी कराने वाली पहली व्यक्ति बनी थी. के. पृथिका यशिनी भारत में पुलिस अधिकारी बनने वाली पहली ट्रांसजेंडर महिला हैं. वह भारत के तमिलनाडु में पहली ट्रांस महिला सब-इंस्पेक्टर बनी थी. ऑस्ट्रेलिया की रहने वाली डेनिएल मैकगैही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने वाली पहली ट्रांसजेंडर महिला बनी हैं. ऐश्वर्या ऋतुपर्णा प्रधान सिविल सेवा परीक्षा पास करने वाली पहली ट्रांसजेंडर महिला हैं. यानी कुल मिलाकर कहा जाए तो हर फील्ड में यह अपनी मौजूदगी दर्ज करा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: आपके कपड़ों को कैसे मिले रंग? मशरूम, स्नेल और पेड़-पौधों से है इसका कनेक्शन, जानें हकीकत
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)