इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में यूजर एक कच्चा अंडा लेते हैं, उस पर टूथपेस्ट लगाते हैं और फिर उस पर एल्युमिनियम फॉयल पेपर लगा कर उसे 24 घंटे के लिए छोड़ देते हैं. 24 घंटे बाद जब वो एल्युमिनियम फॉयल पेपर को खोलते हैं तो उसके अंदर से एक ट्रांसपेरेंट और लचीला अंडा निकलता है.


इस तर्ज पर बने कई वीडियो अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहे हैं. चलिए अब जानते हैं कि क्या ये सही है या इसके पीछे कोई ट्रिक है. इसके साथ ही ये भी जानेंगे कि विज्ञान के अनुसार क्या ऐसा होना पॉसिबल है.


क्या कहता है विज्ञान


फॉक्स न्यूज़ से इस पर बात करते हुए चिल्ड्रेन म्यूजियम में हेल्थ साइंस एजुकेटर जेनिफर मेनसियाज़ कहती हैं कि ये वीडियो पूरी तरह से फर्जी है. जिस तरह की चीजों से ये एक्सपेरिमेंट किया गया है उससे अंडे का ये हाल होना पॉसिबल नहीं है. जेनिफर कहती हैं कि अंडे की ऊपरी परत एक बेस और साइंस में हम टूथपेस्ट को भी एक बेस की तरह देखते हैं. इसलिए इन दोनों चीजों में कोई रिएक्शन नहीं हो सकता है. यानी अंडे पर टूथपेस्ट को लगाकर आप कई दिनों तक भी छोड़ देंगे तो वो वैसा का वैसा ही रहेगा.


क्या अंडा कभी ट्रांसपेरेंट नहीं हो सकता?


जेनिफर कहती हैं कि अंडे की ऊपरी परत तभी गायब हो सकती है जब वो किसी ऐसी चीज के संपर्क में आए जिससे अंडे के छिलके का रिएक्शन हो. जैसे कि अगर अंडे को एसिड में कुछ समय के लिए डुबो दिया जाए तो उसका छिलका गल जाएगा और पॉसिबल है कि अंडा ट्रांसपेरेंट और लचीला हो जाए. उससे भी बेहतर तरीका है अंडे को सिरके में 24 घंटे के लिए डुबो कर रखना.


अगर आप कच्चे अंडे को कम से कम 24 घंटे तक सिरके में डुबो कर रखते हैं तो सिरके में मौजूद एसिड की वजह से अंडे का छिलका जो कैल्शियम कार्बोनेट से बना है, गल जाएगा. हालांकि, इसके बाद भी अंडा आपको उतना क्लीयर ट्रांसपेरेंट नहीं दिखेगा जैसा वायरल वीडियो में दिखता है. इससे ये बात तो साफ है कि वायरल हो रहा वीडियो फेक है और इसे लोगों को बेवकूफ बानने के लिए बनाया गया है.


ये भी पढ़ें: टॉप-10 कंट्रीज में कहां-कहां भारतीयों के लिए वीजा फ्री, नई पासपोर्ट रैंकिंग के बीच जानें यह बात