आज के समय पर हर कोई जीवन में तनावमुक्त रहना चाहता हैं. इसके लिए लोग अलग-अलग काम भी करते हैं. जैसे कुछ लोग तनाव कम करने के लिए योगा, डांस, घूमना अन्य काम में खुद को व्यस्त रखते है. लेकिन आज हम आपको एक ऐसी कंपनी के बारे में बताने वाले हैं, जो लोगों का तनाव कम करने के लिए उन्हें बिना कपड़ों के यात्रा करवा रहा है. हां ये सुनकर थोड़ा अजीब लगेगा, लेकिन ये सच है. जानिए कौन सी कंपनी ऐसी यात्रा करवा रही है. 


अनोखी यात्रा


बिना कपड़ों की अनोखी यात्रा कराने वाली ये कंपनी टेक्सास स्थित ट्रैवल कंपनी बेयर नेसेसिटीज है. जानकारी के मुताबिक ये दुनिया की पहली ऐसी क्रूज यात्रा होगी, जहां ट्रैवल में यात्रियों को एक अद्भुत, तनाव-मुक्त, कपड़े-मुक्त अनुभव उपलब्ध करवाया जाता है. बता दें कि कंपनी ने इसके लिए बकायदा 9 तरह के नियम भी बनाए हैं, जिसे क्रूज पर सवार लोगों को मानना पड़ता है. जानकारी के मुताबिक अगर कोई इन नियमों को तोड़ता है, तो उसे क्रूज से उतार दिया जाता है. 


कितनी पुरानी कंपनी


बता दें कि ये कंपनी साल 1990 से लोगों को इस तरह के चार्टेड ट्रैवल करवाती है. लेकिन हाल ही में एक 67 वर्षीय पैसेंजर रेडिट ने इसका खुलासा करते हुए अपने अनुभवों को शेयर किया है. इसके बाद डेलीमेल ने उस चार्टेड क्रूज के नियमों का खुलासा किया है. नियमों के मुताबिक यात्रियों को शिष्टाचार का पालन करना भी अनिवार्य है. वहीं लोगों की गोपनीयता के लिहाज से जहाज पर किसी की भी तस्वीर, वीडियो या इलेक्ट्रॉनिक फोटो उनकी ‘सहमति’ के बिना नहीं ली जा सकती है.


क्या है नियम


डेलीमेल की रिपोर्ट के मुताबिक इस क्रूज में यात्रियों के तनावमुक्त यात्रा का पूरा प्रबंध किया जाता है. इस दौरान यात्री कप्तान की अनुमति के बाद बिना कपड़ों के रह सकते हैं. लेकिन जहाज पर सवार यात्रियों को बालकनी से लेकर बंदरगाह के डॉक तक पूरे कपड़े पहनने होते हैं. हालांकि अलग-अलग जहाजों के लिए कंपनी ने अलग-अलग नियम बनाए हैं. जैसे नॉर्वेजियन पर्ल क्रूज पर यात्रा के लिए, बेयर नेसेसिटीज पैसेंजर्स को बताता है कि पूल डेक पर सेल्फ-सर्व बुफे एरिया में बिना कपड़ों के रहा जा सकता है, लेकिन डाइनिंग रूम में खाने जाने वालों को कपड़ों की आवश्यकता होती है. ऐसे ही अन्य क्रूज के लिए भी अलग नियम हैं.


 


ये भी पढ़ें: किस देश के खजूर होते हैं सबसे अच्छे, यहां जान लीजिए क्वॉलिटी और कीमत से जुड़ी हर बात