अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा, मैक्सिको और चीन से आने वाले सामान पर टैरिफ लगा दिया है. इन टैरिफ के बाद कई विदेशी शराबों के दाम भी तेजी से बढेंगे. आज हम आपको बताएंगे किन शराबों के दामों में उछाल आ सकता है और इसका पीने वाले लोगों पर क्या फर्क पड़ेगा. आज हम आपको उसके बारे में बताएंगे.
ट्रंप ने लगाया टैरिफ
बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मैक्सिको से आने वाले हर सामान पर 25% टैरिफ लगाया है, जबकि कनाडा से आने वाले अधिकांश सामान पर इतना ही टैरिफ लगाया गया है. वहीं चीन से आने वाले सामान पर सिर्फ 10% टैरिफ बढ़ा दिया गया है. इसके जवाब में कनाडा और मैक्सिको ने भी अमेरिकी सामान पर टैरिफ लगाने की घोषणा की है. माना जा रहा है कि ट्रंप के टैरिफ से अमेरिका का खजाना भरेगा, लेकिन आम जनता पर बोझ बढ़ेगा.
किन सामानों के बढ़ेंगे दाम
ट्रंप के इस फैसले के बाद दुनियाभर के अर्थशास्त्रियों का कहना है कि इस कदम से अमेरिका की कंपनियों और उपभोक्ताओं की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. क्योंकि अमेरिका का एक तिहाई आयात कनाडा, चीन और मैक्सिको से आता है. इनमें फल और सब्जियां, मीट, गैस, ऑटोमोबाइल्स, इलेक्ट्रॉनिक्स, खिलौने, कपड़े, शराब और बीयर जैसी जरूरी चीजें शामिल हैं. इतना ही नहीं इसका असर दूसरे देशों पर भी पड़ेगा.
शराब के शौकीन
शराब पीने के शौकीन लोग हर जगह मौजूद हैं. भारत से लेकर अमेरिका तक भी शराब के शौकीन लोग शाम को जाम लेकर बैठ जाते हैं. लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि ट्रंप के टैरिफ बढ़ान के बाद आम इंसानों को शराब पीना भी महंगा पड़ेगा. आसान भाषा में आप समझिए कि कमाई उतनी और खर्च बढ़ जाएगा.
बीयर और अल्कोहल
रिपोर्ट्स के मुताबिक ट्रंप के टैरिफ बढ़ाने के बाद अमेरिका के लोगों को शराब और बीयर पीने के लिए ज्यादा पैसा खर्च करना पड़ सकता है. आप इसको ऐसे समझिए कि टकीला केवल मैक्सिको में बनती है. इसके अलावा अमेरिका के नंबर 1 बीयर ब्रांड मोडेलो का आयात भी वहीं से किया जाता है. अब टैरिफ बढ़ने के बाद मैक्सिको से Modelo और Corona बीयर के साथ-साथ Casa Noble टकीला आयात करने वाली कंपनी Constellation Brands ने कॉस्ट में 16% बढ़ोतरी की आशंका जताई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक 2023 में अमेरिका ने मेक्सिको से $5.69 अरब की बीयर और $4.81 अरब की अल्कोहल आयात किया था.
ये भी पढ़ें:दुनिया में टूथब्रश ज्यादा हैं स्मार्टफोन? गिनती करने बैठेंगे तो घूम जाएगा सिर