जी हां! ट्रेन में टीटीई के लिए भी होती है सीट! जानिए ये किस कोच में रहती है
TTE Seat in Trains: ट्रेन में सीट न मिलने पर या कोई परेशानी होने पर हम टीटीई को ढूंढने लगते हैं, लेकिन टीटीई का सही पता न होने की वजह से हम परेशान हो जाते हैं. जानिए वो कहां बैठते हैं.
TTE Seat Number: कई बार ट्रेन में सफर करते हुए टीटीई की जरूरत पड़ जाती है, लेकिन टीटीई को ढूंढना मुश्किल हो जाता है. एक डब्बे से दूसरे डब्बे में चक्कर काटना पड़ता है, क्योंकि पता ही नहीं होता है कि टीटीई बैठता कहां है? ऐसे में टीटीई को कहां ढूंढे, कैसे संपर्क करें कुछ नहीं पता चल पाता है. शायद आपको न पता हो लेकिन टीटीई ट्रेन में ही होता है. इसके बैठने का भी एक निश्चित स्थान होता है. भारतीय रेलवे की एक अधिसूचना के मुताबिक, सभी कैटेगरी की ट्रेनों में टीटीई और सुरक्षा गार्डों की बर्थ और सीट संख्या स्थायी रूप से तय होती है. ऐसे में, अगली बार भटकने और ट्रेन के हर डिब्बे में टीटीई को ढूंढने के बजाए यहां जानिए कि वो कहां बैठते हैं.
राजधानी और इंटरसिटी ट्रेन में
राजधानी और शताब्दी एक्सप्रेस के साथ, अन्य एक्सप्रेस और मेल ट्रेनों में भी टीटीई के लिए एक बर्थ तय होती है. स्लीपर कोच में 7 नंबर की सीट ट्रेनों के टीटीई के नाम होती है. वहीं अगर आप इंटरसिटी ट्रेन में ट्रैवल कर रहे हैं, तो हर वैकल्पिक कोच (Alternate Coach) की पहली सीट टीटीई के लिए होती है. डी1, डी3 और डी5 में आपको आसानी से टीटीई मिल जाएगा. अगर आप चेयर कार में ट्रैवल कर रहे हैं, तो वैकल्पिक डिब्बों में सीट 7 (जी1, जी, 3, जी5, जी7) पर आपको ट्रेन के टीटीई मिल जाएंगे. इसके अलावा, अगर आप यर कार के इकोनॉमी कोच में हैं तो आपको टीटीई कोच बी1 और बीई1 की सीट नंबर 7 पर मिल जाएंगे.
सुपरफास्ट ट्रेनों में
सुपरफास्ट ट्रेनों में ए1 कोच की बर्थ नंबर 5 में टीटीई होते हैं. सभी सुपरफास्ट केटेगरी की ट्रेनों में ए1 कोच में ही टीटीई मिलते हैं, जबकि आरपीएफ और जीआरपी स्टाफ को भारतीय रेलवे ने कोच नंबर एस1 में बर्थ नंबर 63 दिया गया है.
उम्मीद करते हैं कि यह खबर आपको पसंद आई होगी. यह खबर खास तौर पर उन लोगो के बड़े काम की है जो आरएसी केटेगरी और वेटिंग टिकट पर यात्रा करने वाले हैं. ऐसे में, ये यात्री सीटों के लिए टीटीई से बात कर सकते हैं. देखा गया है कि वेटिंग लिस्ट वाले यात्रियों को बिना सीट के ही पूरी यात्रा करनी पड़ती है. ट्रेन में टीटीई से मुलाकात इन यात्रियों की आधी से ज्यादा मुश्किल कम कर सकती है.
यह भी पढ़ें
अगर जेब में रखा नोट फट जाए या चाहे आपके पास आधा ही टुकड़ा हो... फिर भी पैसे मिल जाते हैं! जानिए कैसे