कितनी तीव्रता का भूकंप विनाशकारी होता है? अगर कभी 10 तीव्रता का आया तो होगा ये
तीव्रता बढ़ने के साथ इसका प्रभाव भी बढ़ेगा पृथ्वी के बड़े हिस्से का नाश हो जाएगा. मैदान की धरती खेत की तरह लहराएगी. फिलहाल तो ऐसी प्रलय की सिर्फ कल्पना ही कर सकते हैं.
World top Earthquake: तुर्की (Turkey) और सीरिया (Syria) में आए 7.8 तीव्रता के भीषण भूकंप (Earthquake) के दो झटकों ने भीषण तबाही मचाई है. भूकंप के बाद चारों ओर चीख-पुकार मची है. लेबनान, सीरिया और साइप्रस में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. जबकि, इटली ने सुनामी को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. भूकंप कितनी तीव्रता वाला था, यह सीज्मोग्राफ के जरिए पता चलता है. आइए आज जानते हैं कि कितनी तीव्रता वाला भूकंप बेअसर होता है और कितनी वाला विनाशकारी. साथ ही इस खबर में हम आपको यह भी बताएंगे कि अगर कभी 10 रिएक्टर स्केल का भूकंप आया तो क्या होगा...
1.9 रिक्टर स्केल
इस तीव्रता के भूकंप सिर्फ सीज्मोग्राफ पर ही दर्ज हो पाते हैं. आम लोगों को ये महसूस नहीं होते हैं. हर साल ऐसे लगभग 10 हजार भूकंप आते हैं
2.9 रिक्टर स्केल
2.9 रिक्टर स्केल के भूकंप से बहुत हल्का सा कंपन महसूस होता है. इससे जानमाल का नुकसान नहीं होता है.
3.9 रिक्टर स्केल
इस स्थिति में हल्के झटके महसूस होते हैं. इस तरह का अनुभव महसूस होता है जैसे आपके करीब से कोई गाड़ी निकल गई हो. इनमें भी जानमाल का नुकसान नहीं होता है.
4.9 रिक्टर स्केल
इसमें हल्के से तेज झटके लगते हैं. अब आपके घर की दीवार पर टंगी तस्वीरें गिर सकती हैं, खिड़कियां टूट सकती हैं और इमारतों को नुकसान भी हो सकता है.
5.9 रिक्टर स्केल
इस स्टेज पर घर में रखे फर्नीचर हिलने लगते हैं. मकान की दीवारों में दरारें भी आ सकती हैं.
6 - 6.9 रिक्टर स्केल
इतनी तीव्रता पर पूरे शहर में भूकंप का प्रभाव दिखता है. कच्चे घर ढ़हा जाते जाते हैं, इमारतों की नींव भी दरक सकती है. हर साल ऐसे करीब 200 भूकंप आते हैं.
7.9 रिक्टर स्केल
ये भूकंप विनाशकारी होते हैं. बहुत तीव्र कंपन महसूस होते हैं, इस स्थिति में जानमाल का काफी नुकसान होता है. बड़ी इमारतें गिर सकती हैं और सूनामी आने का भी खतरा रहता है.
8.9 रिक्टर स्केल
जानमाल का बहुत नुकसान होता है. बड़े-बड़े पुल ढह जाते हैं, शहर के शहर तबाह हो जाते हैं.
9.9 रिक्टर स्केल
इस स्टेज पर पृथ्वी के बड़े हिस्से का नाश हो जाएगा. मैदान की धरती खेत की तरह लहराएगी. फिलहाल तो ऐसी प्रलय की सिर्फ कल्पना ही कर सकते हैं.
10 रिक्टर स्केल
10 रिक्टर स्केल का भूकंप इतना विनाशकारी होगा कि इसके आने पर शायद ही धरती पर कोई बचे.
यह भी पढ़ें - हम क्यों हंसते हैं? क्या है इसके पीछे का विज्ञान