Interesting Facts About Venus Planet: क्या शुक्र ग्रह पर है जीवन की संभावना? इस ग्रह को कहा जाता है 'धरती की जुड़वा बहन'
Why Venus Called 'Twin Sister Of Earth' : शुक्र ग्रह को धरती की जुड़वा बहन कहने के पीछे का कारण है इसका आकार और द्रव्यमान. शुक्र ग्रह का आकार और द्रव्यमान लगभग धरती के ही समान है.
Venus Planet: दुनियाभर के वैज्ञानिक धरती के अलावा सूर्य का चक्कर लगाने वाले दूसरे ग्रहों पर भी जीवन की संभावनाएं ढूंढने की कोशिश कर रहे हैं. क्या शुक्र ग्रह पर जीवन की संभावनाएं हैं? आखिर क्यों इस ग्रह को 'धरती की जुड़वा बहन' कहा जाता है? अपने इस आर्टिकल के जरिए हम आपको शुक्र ग्रह के बारे में बता रहे हैं.
क्यों कहा जाता है 'धरती की जुड़वा बहन'
आपने पुस्तकों और समाचारों वगैरह में देखा होगा कि कई बार ग्रह को 'धरती की जुड़वा बहन' कहा जाता है. असल में शुक्र को धरती की जुड़वा बहन कहने के पीछे का कारण है इसका आकार और द्रव्यमान. शुक्र ग्रह का आकार और द्रव्यमान लगभग धरती के ही समान है. यही वजह है कि इस ग्रह को 'धरती की बहन' कहा जाता है.
क्या शुक्र पर है जीवन की संभावना
वैज्ञानिक धरती के अलावा दूसरे ग्रहों पर भी जीवन की संभावनाएं तलाशने की कोशिश कर रहे हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या शुक्र ग्रह पर जीवन की संभावना है. हालांकि शुक्र ग्रह पर वायुमंडल के प्रमाण उपलब्ध हैं. लेकिन वहां के वायुमंडल में मुख्य तौर पर कार्बन डाईऑक्साइड ही मौजूद है. इसके अलावा इस ग्रह पर तापमान 400 डिग्री सेल्सियस से भी ज्यादा रहता है. बहुत ज्यादा तापमान और कार्बन डाइऑक्साइड गैस की वजह से शुक्र ग्रह पर जीवन की संभावना बहुत ही कम है. अधिक तापमान और बहुत ज्यादा मात्रा में कार्बन डाइऑक्साइड की वजह से शुक्र ग्रह पर प्रेशर कुकर की स्थिति उत्पन्न होती है.
कहा जाता है 'भोर का तारा'
शुक्र ग्रह को 'भोर का तारा' भी कहा जाता है. इसके अलावा इसे शाम का तारा भी कहा जाता है. शुक्र ग्रह सौरमंडल का सबसे चमकीला ग्रह है. सूर्य से शुक्र ग्रह की दूरी लगभग 108 मिलियन किलोमीटर है. सूर्य से नजदीकी के क्रम में यह बुध ग्रह बाद दूसरे स्थान पर है.
ये भी पढ़ें-
Interesting Fact: कभी सोचा है आपने!! आखिर हथेली और तलवे पर क्यों नहीं उगते बाल? जानिए इसका कारण
Know About Rave Party: रेव पार्टी में क्या होता है? क्या ये पार्टियां सिर्फ नशा करने के लिए होती हैं