जानिए उस कुत्ते के बारे में, जो बना है ट्विटर का नया सीईओ! वैसे भी बडे़ काम के होते हैं इस नस्ल के डॉगी
Twitter New CEO: शीबा इनु एक जापानी नस्ल का कुत्ता है. शीबा इनु एक दुर्लभ नस्ल का कुत्ता है. यह कम ही लोगों के पास देखने को मिलता है. आइए जानते हैं इसकी खासियत और कीमत के बारे में.
![जानिए उस कुत्ते के बारे में, जो बना है ट्विटर का नया सीईओ! वैसे भी बडे़ काम के होते हैं इस नस्ल के डॉगी Twitter CEO Elon Musk Announced his Pet Dog Floki as New CEO of Twitter Know About Floki Shiba Inu जानिए उस कुत्ते के बारे में, जो बना है ट्विटर का नया सीईओ! वैसे भी बडे़ काम के होते हैं इस नस्ल के डॉगी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/15/fde70e420579eac23726a8241671f1f41676445147376580_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Floki Shiba Inu Is Twitter New CEO: मस्क अपने नए नए फैसलों के चलते हमेशा से ही सुर्खियों में बने रहते हैं. इसी क्रम में अब उन्होंने कुछ ऐसा किया है, जिसे देखकर सब हैरान हैं. आपको सुनकर भले ही यकीन न हो, लेकिन अब ट्विटर का नया सीईओ कोई इंसान नहीं बल्कि एक कुत्ता है. जी हां, यह मस्क का पालतू कुत्ता है, जिसका नाम है फ्लोकी शीबा इनु (Floki Shiba Inu). मस्क ने अपने इस बात की जानकारी बकायदा ट्वीट कर दी है, उन्होंने लिखा कि उनका कुत्ता फ्लोकी "दूसरे आदमी" से बेहतर है, हालांकि उन्होंने किसी खास व्यक्ति का नाम नहीं लिया. ऐसे में आइए जानते हैं कि इस शीबा इनु नस्ल के कुत्ते की क्या खासियतें हैं.
जापानी नस्ल का कुत्ता है 'शीबा इनु'
शीबा इनु एक जापानी नस्ल का कुत्ता है, इसका आकार आमतौर पर छोटा और मध्यम होता है. यह अपने आकर्षक लुक के लिए पूर्वी और दक्षिण एशियाई देशों में बेहद लोकप्रिय है. शीबा इनु का एक बहुत ही वफादार और निडर कुत्ता है, इसलिए इसे भारत में भी काफी पसंद किया जाता है. शीबा इनु एक दुर्लभ नस्ल का कुत्ता है. यह कम ही लोगों के पास देखने को मिलता है. भारत में यह दिल्ली या बेंगलुरु जैसे बड़े शहरों में, कुछ प्रसिद्ध पालतू पशु स्टोर में मिल सकता है.
जापानी कुत्तों की देशी नस्लों को छह समूहों में बांटा गया है. इन सभी में शीबा इनु सबसे पुरानी और सबसे छोटी नस्ल है. इसके नाम की उत्पत्ति 'शीबा' या 'ब्रशवुड' से हुई बताई जाती है, जिसमें शीबा का अर्थ है छोटा और ब्रशवुड पेड़ों के रंग के लिए है, जो शीबा इनु के फर कोट के रंग और बनावट से संबंधित है.
शीबा इनु की कीमत
भारत में शीबा इनु की कीमत कई कारकों पर निर्भर करती है. जैसे कि लिंग, फर कोट का रंग, कुत्ते की गुणवत्ता आदि और इसी तरह इसकी कीमत भी एक ब्रीडर या पालतू जानवरों की एक दुकान से दूसरी दुकान पर अलग-अलग हो सकती है. इस नस्ल के पिल्ले की शुरुआती कीमत 55,000 रुपये से शुरू होती हैं और कुत्ते की गुणवत्ता और स्वास्थ्य के आधार पर 75,000 से 1,00,000 रुपये तक हो सकती है. वहीं, इसके शीबा इनु शो की कीमत 1,00,000 से 1,50,000 रुपये तक हो सकती है.
शीबा इनु का रख-रखाव
शीबा इनु का रख-रखाव काफी आसान, लेकिन महंगा है. शीबा इनु ऐसे कुत्ते हैं जो स्वाभाविक रूप से साफ और गंधहीन रहते हैं. शीबा इनु की साफ सफाई करना काफी आसान है. हालांकि, सप्ताह में एक बार इसे ब्रश करना जरूरी होता है. शीबा इनु के मासिक रखरखाव की लागत 8,000 से 12,000 रुपये के बीच कहीं भी हो सकती है.
पहले भी कर चुके हैं फ्लोकी शीबा इनु को लेकर ट्वीट
बता दें कि एलन मस्क ने साल 2021 में फ्लोकी शीबा इनु के बारे में ट्वीट किया था, जो कि लोकप्रिय मीम-आधारित शिबा इनु क्रिप्टोकरेंसी से प्रेरित एक नई क्रिप्टोकरेंसी है, जिसे डॉगकोइन के नाम से भी जाना जाता है. 25 अक्टूबर, 2021 को, एलोन मस्क ने शिबा इनु पिल्ला की एक तस्वीर के साथ "फ्लोकी आ गया है," ट्वीट किया था. तभी से फ्लोकी शीबा इनु की कीमत में वृद्धि हुई.
यह भी पढ़ें - बैंक के लॉकर में रखे नोट अगर गल जाएं या दीमक खा जाए तो भरपाई कौन करेगा?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)