ट्विटर पर चिड़िया की जगह आया कुत्ता... क्या ये एलन मस्क का है, जो पहले CEO भी बना था! इसमें ये है खास बात
Twitter Logo Change: ट्विटर के लोगो में अब ब्लू बर्ड की जगह कुत्ते ने ले ली है. इससे पहले एलन मस्क ने इस कुत्ते को ट्विटर का सीईओ बता दिया था.
![ट्विटर पर चिड़िया की जगह आया कुत्ता... क्या ये एलन मस्क का है, जो पहले CEO भी बना था! इसमें ये है खास बात Twitter Logo Changed and bird replaced by dog know why is it spcial Dog and is it elon musk pet ट्विटर पर चिड़िया की जगह आया कुत्ता... क्या ये एलन मस्क का है, जो पहले CEO भी बना था! इसमें ये है खास बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/04/4adbfdd1e15795bc6bcf43cbf4851cd51680584983844600_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
ट्विटर का लोगो अब बदल गया है. ब्लू बर्ड के नाम से फेमस ट्विटर से अब बर्ड गायब हो गई है और चिड़िया की जगह कुत्ते ने ली है. दरअसल, ट्विटर का लोगो अब बदल गया है और ब्लू बर्ड की जगह एक कुत्ता दिखाई दे रहा है. ट्विटर का लोगो बदलने के बाद इस कुत्ते की काफी चर्चा हो रही है और बताया जा रहा है कि ये एलन मस्क का ही कुत्ता है. इससे पहले एलन मस्क ने इस कुत्ते को सीईओ भी बना दिया था. ऐसे में आज जानते हैं कि आखिर इस कुत्ते में क्या खास है और इससे जुड़ी कुछ खास बातें...
किस कुत्ते को लोगो में एड किया गया है?
आप नीचे दी गई तस्वीर में देख सकते हैं कि ट्विटर के लोगो में किस कुत्ते को यूज किया गया है. माना जा रहा है कि यह एलन मस्क का पालतू कुत्ता फ्लोकी शीबा इनु ही है. एलन मस्क कई बार अपने कुत्ते की तस्वीर सोशल मीडिया पर करते रहते हैं. हाल ही में कुत्ता उस वक्त सुर्खियों में आ गया था जब एलन मस्क ने इसकी एक फोटो शेयर की थी, जिसमें वो कुर्सी पर बैठा था. साथ ही उन्होंने वो फोटो शेयर करते हुए उसे ट्विटर का सीईओ बताया था. ऐसे में कहा जा सकता है कि एलन के लिए ये कुत्ता खास है. पहले सीईओ और अब इसे लोगो में शामिल किया गया है.
उस दौरान एलन मस्क ने कहा था कि उनका कुत्ता फ्लोकी "दूसरे आदमी" से बेहतर है. इस वक्त भी उन्होंने अपने कुत्ते को खास बताया था. एलन मस्क डॉगकॉइन को भी प्रमोट करते रहते हैं, जिसे मेमेकॉइन भी कहते हैं.
बता दें कि एलन मस्क ने साल 2021 में फ्लोकी शीबा इनु के बारे में ट्वीट किया था, जो कि लोकप्रिय मीम-आधारित शिबा इनु क्रिप्टोकरेंसी से प्रेरित एक नई क्रिप्टोकरेंसी है, जिसे डॉगकोइन के नाम से भी जाना जाता है. 25 अक्टूबर, 2021 को, एलोन मस्क ने शिबा इनु पिल्ला की एक तस्वीर के साथ "फ्लोकी आ गया है," ट्वीट किया था. तभी से फ्लोकी शीबा इनु की कीमत में वृद्धि हुई.
यह भी पढ़ें- कार के अंदर चाबी रह गई है तो स्केल से लॉक खोलने का तरीका पुराना है, ऐसे निकालें चाबी?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)