दो बोतल बीयर या एक बोतल शराब, क्या पीने पर होगा ज्यादा नशा
लोग कहते हैं बीयर पीने से शराब की तुलना में कम नशा होता है. ऐसे में चलिए आज हम जानते हैं कि दो बोतल बीयर या फिर एक बोतल शराब क्या ज्यादा नशा करता है.
आपने लोगों के मुंह से अक्सर ये बात सुनी होगी कि शराब की अपेक्षा बीयर कम नशा करती है. ऐसे में कई बार लोग ज्यादा बीयर पी लेते हैं. वहीं शराब थोड़ी पीने पर ही लोगों को बहुत ज्यादा नशा महसूस होने लगता है. ऐसे में सवाल ये उठता है कि क्या वाकई बीयर के मुकाबले शराब से ज्यादा नशा होता है या दो बोतल के बीयर की अपेक्षा शराब से व्यक्ति को कितना नशा होता है? चलिए आज हम जान लेते हैं.
बीयर और शराब में कितनी होती है एल्कोहल की मात्रा?
बीयर और शराब दोनों में ही एल्कोहल होता है, लेकिन उनकी मात्रा में अंतर होता है. आमतौर पर एक 330 मिलीलीटर की बीयर में लगभग 5 प्रतिशत एल्कोहल होता है. इसका मतलब है कि एक बीयर में 16.5 मिलीलीटर एल्कोहल होता है. जब आप दो बोतल बीयर पीते हैं, तो आप कुल मिलाकर 33 मिलीलीटर एल्कोहल का सेवन कर रहे होते हैं.
वहीं एक बोतल शराब (750 मिलीलीटर) में एल्कोहल की मात्रा 40 से 50 प्रतिशत के बीच होती है. इसका मतलब है कि एक बोतल शराब में लगभग 300 से 375 मिलीलीटर एल्कोहल होता है.
यह भी पढ़ें: लाल रंग की इन पंक्षियों की आवाज लगती है मधुर, सुबह उठकर गाती हैं गाना
दो बोतल बीयर या एक बोतल शराब?
यदि हम दो बोतल बीयर और एक बोतल शराब की तुलना करें, तो यह कहना मुश्किल है कि कौन सा ज्यादा नशीला होगा. ये इस बात पर निर्भर करता है कि बीयर और शराब में कितनी एल्कोहल है. यदि दोनों में एल्कोहल की मात्रा बराबर है, तो दोनों से लगभग बराबर ही नशा होगा. यदि एक बोतल बीयर में 500 मिलीलीटर है और इसमें 5% एल्कोहल है, तो इसमें 25 मिलीलीटर शुद्ध एल्कोहल होगा. अगर एक बोतल शराब में 750 मिलीलीटर है और इसमें 12% अल्कोहल है, तो इसमें 90 मिलीलीटर शुद्ध अल्कोहल होगा.
बीयर और शराब का नशा करने से शरीर में क्या होता है?
बीयर अमूमन शराब की मुकाबले हल्की होती है. वहीं शराब जल्दी चढ़ती है और इससे तेजी से प्रभाव महसूस होते हैं. बीयर की तुलना में शराब पीने पर आपको तेज और गहरा नशा महसूस हो सकता है.
हालांकि ज्यादा नशा होने के कारण शराब और बीयर दोनों ही आपके स्वास्थ्य पर बुरा असर डाल सकते हैं. इसलिए यदि आप शराब या बीयर का सेवन कर रहे हैं, तो सावधानी बरतना जरुरी है. किसी भी चीज का ज्यादा नशा शरीर पर खराब प्रभाव ही डालेगा.
यह भी पढ़ें: कितने दिन तक ब्रिटेन के कब्जे में था अमेरिका का व्हाइट हाउस, क्यों दोनों देशों के बीच हुई थी जंग?