आज धरती के बेहद करीब से गुजरेंगे दो विशालकाय ऐस्टरॉइड, जानें क्या हो सकता है नुकसान
2024 QG और 2021 RA10 आज धरती के बेहद करीब से गुजने वाले हैं. नासा के द्वारा खोजे गए ये ऐस्टरॉयड पृथ्वी से 640,000 और 1,620,000 मील नजदीक से गुजरेंगे.
आज पृथ्वी के नजदीक से दो विशाल एस्टोरॉयड गुजरने वाले हैं. नासा ने इस बात की पुष्टि की है. 2024 QG और 2021 RA10 पृथ्वी से 640,000 और 1,620,000 मील नजदीक से गुजरने वाले हैं. इन खगोलिय पिंडों को पृथ्वी के सबसे नजदीकी पिंडों (NEO) बताया गया है. बता दें इन एस्टोरॉयड को 2024 QG को पहली बार 15 अगस्त 2024 को हवाई में हेलेकाला वेधशाला में पैन स्टारआरएस1 टेलीस्कोप के जरिये खोजा गया था. ये एस्टोरॉयड आज धरती के बेहद नजदीक से गुजरेंगे. ऐसे में चलिए जानते हैं कि क्या पृथ्वी को इनसे कोई नुकसान पहुंच सकता है या नहीं.
कितने बड़ा होंगे एस्टोरॉयड?
इन एस्टोरॉयड का साइज लगभग 130 फीट होने का अनुमान है. ये 28 अगस्त 2024 को लगभग 6,40,000 मील की दूरी पर पृथ्वी के नजदीक से गुजरेंगे. वहीं 2024 QG हमारे गृह के पास से ऐसी दूरी से गुजरेगा जो पृथ्वी और चंद्रमा के बीच की औसत दूरी से लगभग तीन गुना है.
2021 RA10 की खोज पहले 9 सितंबर, 2021 को टक्सन, एरिज़ोना में मौजूद कैटालिना स्काई सर्वे में की गई थी. ये एस्टोरॉयड थोड़ा छोटा है, जिसका अनुमानित व्यास 92 फीट है.
क्या हो सकता है खतरा?
इन ग्रहों के पृथ्वी के पास पहुंचने का कोई तत्काल खतरा नहीं है, लेकिन इस तरह एस्चोरॉयड के पृथ्वी के पास पहुंचने से निरंतर की जाने वाली निगरानी और ग्रह रक्षा के प्रयासों पर जोर पड़ता है. नासा की जेट प्रोपल्शन प्रयोगशाला इन क्षुद्रग्रहों पर बारीकी से नज़र रख रही है, जिससे भविष्य में प्रभाव जोखिम आकलन के लिए महत्वपूर्ण डेटा मिल रहा है.
क्या होते हैं एस्टोरॉयड?
एस्टेरॉयड को हिन्दी में क्षुद्रग्रह कहते हैं. ये ठंडे, धातु या पथरीले पिंड होते हैं जो आंतरिक सौर मंडल की परिक्रमा करते हैं. ये ग्रहों से छोटे और उल्कापिंडों से बड़े होते हैं. एस्टोरॉयड का कोई वायुमंडल नहीं होता और ये हमारे सौर मंडल के निर्माण के शुरुआती चरणों से लगभग 4.6 अरब साल पहले बने हुए हैं. वैज्ञानिकों का मानना है कि ये हमारे सौर मंडल के निर्माण से बचा हुआ पदार्थ हैं.
यह भी पढ़ें: क्यों दुनिया से छिपकर रहती है चीन की खुफिया एजेंसी? आपने भी नहीं सुना होगा नाम