क्या ये बात सही है कि अकाउंट में 10 लाख रुपये होने पर ही लंदन जा सकते हैं?
UK Visa Rule: जब भी ब्रिटेन के वीजा की बात होती है तो कहा जाता है कि अगर लंदन जाते हैं तो उसका वीजा लेने के लिए 10 लाख रुपये अकाउंट में होना जरूरी है? तो जानते हैं क्या ये सच बात है?
जब भी विदेश जाते हैं तो सबसे जरूरी होता है पासपोर्ट और वीजा. अब भारत का पासपोर्ट लगातार मजबूत होता जा रहा है, जिससे भारतीयों को कई देशों में ऑन अराइवल वीजा मिल जाता है. लेकिन, कई देशे ऐसे भी हैं, जहां का वीजा मिलने में काफी मुश्किल होती है. कड़े नियमों की वजह से उन देशों का वीजा मिलने में काफी वक्त लगता है और कई बार रिजेक्ट भी हो जाता है. जैसे अगर यूके जाना हो तो वीजा मिलने में मुश्किल आती है. आपने भी सुना होगा कि अगर यूके का वीजा चाहिए तो आपके अकाउंट में अच्छा खासा पैसा होना जरुरी है, इसके बाद ही यूके जाने की इजाजत मिलती है.
यह फैक्ट काफी फेमस है कि यूके का वीजा लेने के लिए पहले अकाउंट में 10 लाख रुपये दिखाने होते हैं, उसके बाद ही वहां का वीजा मिल पाता है. तो आज जानते हैं कि आखिर इस बात में कितनी सच्चाई है और आखिर यूके का वीजा लेने के लिए बैंक बैलेंस, बैंक स्टेटमेंट को लेकर क्या नियम है. ये जानना इसलिए भी जरूरी है, क्योंकि इस वजह से कई लोगों की वीजा ऐप्लीकेशन रिजेक्ट हो जाती है.
क्या है बैंक स्टेटमेंट का नियम?
दरअसल, यूके वीजा देते वक्त बैंक स्टेटमेंट पर खास ध्यान देता है. इसके पीछे की वजह ये है कि इससे ये देखा जाता है कि अगर आप यूके में जा रहे हैं, तो आपके पास वहां रहने, घूमने के लिए पर्याप्त पैसा है या नहीं. जैसे स्टूडेंट्स वीजा में कोर्स आदि की फीस बराबर पैसा देखा जाता है और आप घूमने जा रहे हैं तो देखा जाता है कि वहां आप घूम सकते हैं या नहीं.
बैंक स्टेटमेंट में क्या देखा जाता है?
बैंक स्टेटमेंट मे तीन चीजों पर खास ध्यान दिया जाता है. एक तो ये है कि आपका अकाउंट किस तरह से चल रहा है. जैसे आपकी इनकम कितनी है और उसमें से आप कितना सेव करते हैं. सेविंग पैटर्न पर खास ध्यान दिया जाता है.
दूसरा ये है कि यूके विजिट के लिए आपके पास पर्याप्त पैसा होना चाहिए. अगर आपके घूमने जितना पैसा है तो आप वहां जा सकते हैं और आपको पहले ही दिखाना होता है कि उनके पास कितने पैसे हैं.
तीसरा ये है कि कहीं ये पैसा एक दम से तो नहीं आ गया है. जैसे अगर 10 लाख रुपये चाहिए तो वो 10 लाख रुपये एक साथ तो नहीं आए हैं. अगर ऐसा है तो आपके लिए दिक्कत हो सकती है.
कितना पैसा चाहिए होता है?
अब बात करते हैं कि आखिर वीजा लेने के लिए कितना पैसा चाहिए. दरअसल, इसके लिए कोई फीक्स प्राइज नहीं है. ये आपके वीजा और आप कितने दिन वहां रहेंगे, इसपर डिपेंड करता है. अगर मान लीजिए आप स्टूडेंट वीजा पर जा रहे हैं तो आपकी फीस और रहने-खाने का खर्चा देखा जाएगा. अगर आप घूमने जा रहे हैं तो आप किस तरह के होटल में रुकेंगे, कहां कहां जाएंगे, उसपर होने वाले खर्चे के आधार पर होगा. अगर आप वहां किसी होटल में ना रुककर अगर किसी के घर पर रुकते हैं तो आपको बैंक बैलेंस कम दिखाना होगा.
ऐसे में कहा जा सकता है कि अगर आपके पास यूके विजिट में होने वाले खर्चे जितना अमाउंट है तो आपको आसानी से वीजा मिल सकता है. लेकिन, ऐसा नहीं है कि ये पैसा एकदम से बैंक में जमा किया गया हो.
ये भी पढ़ें- पासवर्ड को हिंदी में क्या बोलते हैं? ज्यादातर लोग नहीं जानते इसका जवाब, क्या आपको पता है?