(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
यहां मिला 486 टांगों वाला अनोखा जीव, जानिए लोग इसे दूसरी दुनिया का क्यों कह रहे
ये जीव अमेरिका के लॉस एंजेल्स में मिला है. देखने में यह किसी कीड़े के जैसा है जो पूरी तरह से पारदर्शी है. आपको बता दें ये जीव जमीन से सिर्फ चार इंच नीचे ही रहता है.
इस दुनिया में ऐसे ऐसे जीव हैं जिन्हें देखने के बाद यकीन ही नहीं होता कि ये पृथ्वी के ही हैं. इनका आकार और रंग-रूप ऐसा होता है कि कोई भी देख कर हैरान हो जाए. आज हम आपको ऐसे ही एक जीव के बारे में बताने वाले हैं जो अमेरिका में मिला है. इस जीव की सबसे अनोखी बात ये है कि इसकी 486 टांगें हैं. दूसरा ये कि ये पूरी तरह से नेत्रहीन है. यानी इस जीव की आंखें नहीं हैं.
कहां मिला ये जीव?
ये जीव अमेरिका के लॉस एंजेल्स में मिला है. देखने में यह किसी कीड़े के जैसा है जो पूरी तरह से पारदर्शी है. आपको बता दें ये जीव जमीन से सिर्फ चार इंच नीचे ही रहता है. वहीं ये अपने शिकार के लिए और आगे बढ़ने के लिए अपने चेहरे पर लगें सींगों का इस्तेमाल करता है. अब तक इस तरह का जीव पहले कभी वैज्ञानिकों को पृथ्वी पर नहीं मिला था. वैज्ञानिकों ने जब इस जीव को माइक्रोस्कोप से देखा तब उन्हें पता चला कि ये जीव कितना अनोखा हैरतअंगेज शारीरिक गुणों से भरपूर है.
क्या नाम है इस जीव का?
वर्जीनिया पॉलिटेक्निक, वेस्ट वर्जीनिया और कैलिफॉर्निया विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने इस अनोखे जीव का नाम रखा है इलाकमे सोकैल. इस जीव के बारे जूकीज नाम की पत्रिका में एक लंबा चौड़ा लेख छपा है जिसे पढ़कर आप इससे संबंधित हर छोटी से छोटी जानकारी हासिल कर सकते हैं. इससे पहले सबसे अधिक टांगों वाले जीव की खोज भी अमेरिका में ही हुई थी. साल 2021 में अमेरिका कैलिफोर्निया में एक कीड़ा मिला था जिसकी 750 टांगें थीं. हालांकि, अगर दुनियाभर में सबसे अधिक टांगों वाले जीव की बात की जाएगी तो वो ऑस्ट्रेलिया में मिला मिलीपीड होगा जिसकी लगभग 1306 टांगें होती हैं.
ये भी पढ़ें: देश में सिर्फ तीन साल के भीतर गायब हुई 13 लाख से अधिक लड़कियां और महिलाएं, इस राज्य में आंकड़ा सबसे ज्यादा