Rail Transport in China: चीन अपने लोकल समान के लिए भारत में बहुत ट्रोल होता है. कई लोग तो कहते हैं, "अरे! यह चाइना का माल है, इसकी कोई गारंटी नहीं. हालांकि, हमें यह तो मानना पड़ेगा कि चीन कई ऐसे प्रोडक्ट और टेक्नोलॉजी भी लाता है, जो दुनिया को हैरान कर देती है. चीन की रेल तकनीक ने भी दुनिया को हैरान किया हुआ है. इसी रेल टेक्नोलॉजी के सहारे से चीन ने कुछ ऐसा बनाया है, जिसने सभी को चौंका रखा है. चीन ने 19 मंजिला रिहायशी बिल्डिंग के बीच से ट्रेन का ट्रैक निकाल दिया है. इस बिल्डिंग में लोग रहते हैं और अब यह बिल्डिंग रेल स्टेशन भी बन चुकी है.
बिल्डिंग के बीच से गुजरती है ट्रेन
चीन का रेलवे सिस्टम जबरदस्त है. आपको याद होगा कि दुनिया की पहली ट्रैकलेस रेल भी चीन ने चलाई है. चीन लगातार अपने हाई-स्पीड रेल नेटवर्क का विस्तार करते हुए क्वालिटी में भी सुधार कर रहा है. कुछ लोग तो यह भी कहते हैं कि चीन की रेल टेक्नोलॉजी सबसे बेहतर है. आप खुद ही सोचिए कि कैसे किसी बिल्डिंग के बीच से ट्रेन का ट्रैक निकाल दिया गया. अब इस बिल्डिंग से रोजाना ट्रेन गुजरती है. यह 19 मंजिला बिल्डिंग है, जिसके छठे और 8वें फ्लोर पर रेलवे ट्रैक है. दुनिया के लिए यह सब नया है, लेकिन इस ट्रेन रूट का कई सालों से कई चीनी लोग इस्तेमाल कर रहे हैं.
बिल्डिंग से क्यों गुजारा ट्रैक?
आप कभी दिल्ली के ओखला में गए हैं? अगर हां तो अपने देखा होगा कि वहां किस कदर भीड़ और आबादी है. कुछ ऐसा ही हाल चीन के माउंटेन सिटी चंक्विंग का है. यहां ऊंची-ऊंची बिल्डिंगें हैं और जगह की कमी है. अब विकास के लिए रेल ट्रैक को तो इस एरिया से गुजारना था. रास्ते में 19 मंजिला बिल्डिंग आई. अब क्या था? चीन के रेलवे अधिकारियों ने इसी के बीच से रास्ता निकाल दिया, जिसने पूरी दुनिया को हैरान कर दिया. किसी बिल्डिंग के बीच से ट्रैक गुजरना वाकई मुश्किल है, लेकिन चीनी इंजीनियर्स ने यह कर दिखाया.
क्या लोगों को परेशानी नहीं होती?
इस ट्रैक को इस तरह बनाया गया है कि बिल्डिंग में रहने वाले लोगों को परेशानी न हो. बिल्डिंग के लोगों के लिए एक प्लस प्वाइंट भी है. उन्हें अपना अलग स्टेशन मिला हुआ है. यहां घर से निकलकर लोग ट्रेन में बैठ जाते हैं. जहां तक ट्रेन के शोर की बात है तो चीन ने साइलेंसिंग तकनीक का इस्तेमाल किया है, जिससे आवाज कानों में नहीं लगती है.
यह भी पढ़ें - इस नौकरी में बाल बनाने के रोज मिलेंगे 1.22 लाख, पढ़िए इसमें करना क्या होगा