भारत विविधताओं का देश है. यहां हर 100 किलोमीटर पर बोली, भाषा, रहन-सहन और खान-पान बदल जाता है. इसके साथ बदल जाती हैं परंपराएं और रिवाज. भारत के हर राज्य में शादियों को लेकर अलग-अलग रिवाज हैं. कहीं शादी के बाद दुल्हन को छड़ी से मारा जाता है, तो कहीं दुल्हन की मां अपने दामाद की नाक पकड़ती है. हालांकि, कुछ रस्में ऐसी हैं, जिन्हें सुनकर आप चौंक जाएंगे. इनमें कुछ रस्में शादी से पहले तो कुछ शादी होने के बाद तक निभाई जाती हैं. कुछ रिवाज ऐसे हैं जिनपर यकीन करना भी मुश्किल है. 


आमतौर पर शादी से पहले लड़की के घरवाले ऐसे लड़के की तलाश में होते हैं जो नशा न करता हो. सीधा-साधा हो और परिवार का ध्यान रखने वाला हो, लेकिन हम आपसे यह कहें कि भारत के एक राज्य में शादी से पहले दुल्हन की मां ही दूल्हे को जमकर शराब पिलाती है. इसके बाद दूल्हा और दुल्हन के साथ पूरा परिवार बैठकर शराब पीता है. यकीन करना मुश्किल होगा, लेकिन यह परंपरा छत्तीसगढ़ से जुड़ी हुई है. यहां शादी के दौरान दुल्हन की मां अपने होने वाले दामाद को शराब पिलाती है. 


यह भी पढ़ें: कार में हादसे के बाद 2 सेकेंड में कैसे खुल जाता है एयरबैग, आखिर कैसे करता है काम?


 
शादी में होती है शराब पिलाने की रस्म


छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले के बैगा आदिवासी समाज में यह परंपरा है. यहां शादी के दौरान शराब पिलाने की रस्म निभाई जाती है. शराब पिलाने की शुरुआत दूल्हे की मां करती है और सबसे पहले वह दूल्हे को शराब पिलाकर रस्म अदायगी करती है. बात यहीं नहीं खत्म हो जाती है. परंपरा के अनुसार, सास के बाद खुद दुल्हन अपने पति यानी दूल्हे को शराब पिलाती है. 


फिर दूल्हा-दुल्हन छलकाते हैं जाम


शराब पिलाने की यह रस्म यहीं नहीं खत्म होती है. बैगा आदिवासी समाज में दूल्हा और दुल्हन साथ बैठकर शराब पीते हैं और उनके साथ पूरा परिवार भी बैठता हे और शराब पीता है. इसके बाद ही शादी की अन्य रस्में शुरू होती हैं और जश्न मनाया जाता है. खास बात यह है कि बैग आदिवासी समाज में किसी तरह का लेनदेन नहीं होता. यानी यहां दहेज जैसी कोई प्रथा नहीं है. यहां तक कि कोई गिफ्ट भी नहीं दिए जाते हैं. 


यह भी पढ़ें: क्रैश से पहले Mayday Mayday क्यों चिल्लाते हैं पायलट? जानें क्या होता है इसका मतलब