दुनिया तेजी से बदल रही है. आए दिन नई-नई तकनीकों का विकास हो रहा है जो मानव जीवन को और सरल बना रही हैं. संयुक्त राष्ट्र का विश्व बौद्धिक संपदा संगठन (World Intellectual Property Organization) हर साल ऐसे ही देशों की एक लिस्ट जारी करता है जो दुनिया में विज्ञान और टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में हो रही इनोवेशन में सबसे ऊपर रहते हैं. साल 2024 की लिस्ट में भारत का भी नाम है. हालांकि, भारत इस मामले में अभी भी कई देशों से पीछे हैं. चलिए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं.


क्या है WIPO?


संयुक्त राष्ट्र का विश्व बौद्धिक संपदा संगठन (World Intellectual Property Organization - WIPO) एक अंतरराष्ट्रीय संगठन है जो बौद्धिक संपदा यानी इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी से जुड़े मुद्दों पर काम करता है.


WIPO का मुख्य उद्देश्य दुनिया भर में इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी के अधिकारों की सुरक्षा और प्रमोशन करना होता है, ताकि इनोवेशन और क्रिएटिविटी को बढ़ावा मिल सके. इसकी स्थापना 14 जुलाई 1967 को की गई थी. इसका हेडक्वार्टर स्विट्जरलैंड के जिनेवा शहर में स्थित है.


पहले नंबर पर कौन सा देश है


साल 2024 की लिस्ट में सबसे ऊपर चीन है. चीन में 26 ऐसे केंद्र हैं, जहां विज्ञान और तकनीक के क्षेत्र में तेजी से विकास हो रहा है. खासतौर से बीजिंग और शंघाई जैसे केंद्रों में इनोवेशन को इन दिनों खूब बढ़ावा मिल रहा है.


इसी लिस्ट में दूसरे नंबर पर अमेरिका है. अमेरिका में 20 ऐसे केंद्र हैं जहां नए-नए इनोवेशन को बढ़ावा मिल रहा है. इनमें सिलिकॉन वैली और बोस्टन-कैंब्रिज जैसे केंद्र भी शामिल हैं.


भारत किस नंबर पर है


इस लिस्ट में भारत 5वें नंबर पर है. भारत में 4 ऐसे केंद्र हैं जहां इनोवेशन को बढ़ावा दिया जा रहा है. इन चारों केंद्रों में बेंगलुरु सबसे आगे है. लेकिन भारत का कोई केंद्र टॉप 15 में शामिल नहीं है. वहीं तीसरे और चौथे नंबर की बात करें तो जर्मनी इस मामले में तीसरे नंबर पर है और दक्षिण कोरिया चौथे नंबर पर है. जर्मनी में ऐसे 8 केंद्र हैं, जहां इनोवेशन को बढ़ावा दिया जा रहा है. वहीं दक्षिण कोरिया में 4 ऐसे केंद्र हैं जहां इनोवेशन को बढ़ावा दिया जा रहा है.


ये भी पढ़ें: पैरा ओलंपिक में किसने जीता था भारत के लिए पहला गोल्ड मेडल, कमाल की थी इस 'चंदू चैंपियन' की कहानी