इस देश में बिना किसी स्पीड लिमिट के गाड़ी दौड़ा सकते हैं आप, जानें कहां कितनी है रफ्तार
Maximum Speed Limit: दुनियाभर के देशों में सड़कों पर गाड़ियों के लिए अलग-अलग स्पीड लिमिट तय की गई है, भारत में टॉप स्पीड 120 किमी प्रति घंटे की है. वहीं यूएई में ये लिमिट 160 तक जाती है.
Maximum Speed Limit: भारत में भी अब विदेशों की तरह सड़कें तैयार हो रही हैं, जिन पर फर्राटा भरते हुए कुछ ही घंटों में एक शहर से दूसरे शहर का सफर तय होता है. हालांकि इन एक्सप्रेस-वे और हाईवे पर ज्यादा तेज रफ्तार में गाड़ी चलाना आपको महंगा पड़ सकता है. तमाम सड़कों के लिए अलग-अलग स्पीड लिमिट तय है, जैसे ही स्पीड वाला मीटर तय सीमा से ऊपर जाता है चालान का मैसेज भी फोन पर पहुंच जाता है. आज हम आपको बताते हैं कि दुनिया के किन देशों में कितनी स्पीड लिमिट है और कौन सा देश सबसे टॉप पर है.
जर्मनी में स्पीड की कोई लिमिट नहीं?
जर्मनी में कई जगहों पर स्पीड लिमिट अनलिमिटेड है, जी हां आपको हैरानी होगी, लेकिन ये सच है. इन सड़कों पर आप जितनी चाहें उतनी रफ्तार में अपनी कार दौड़ा सकते हैं. हाईवे के कुछ ऐसे हिस्से बनाए गए हैं, जिनमें स्पीड लिमिट तय नहीं है. इसीलिए इस लिस्ट में जर्मनी टॉप पर है.
UAE में 160 किमी प्रति घंटे की रफ्तार
वर्ल्ड ऑफ स्टैटिस्टिक्स के ट्विटर हैंडल से स्पीड लिमिट को लेकर ये आंकड़े बताए गए हैं. जर्मनी की अनलिमिटेड स्पीड के बाद यूएई का नंबर आता है, जहां 160 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से आप कार दौड़ा सकते हैं. हालांकि ये स्पीड लिमिट कुछ ही सड़कों पर लागू होती है.
ये हैं सबसे ज्यादा स्पीड लिमिट वाले देश
- बुल्गेरिया - 140 km/h
- कजागिस्तान - 140 km/h
- पोलैंड - 140 km/h
- सऊदी अरब - 140 km/h
- तुर्किए - 140 km/h
- अमेरिका - 137 km/h
- रूस - 130 km/h
- रोमानिया - 130 km/h
- सर्बिया - 130 km/h
- नीदरलैंड - 130 km/h
सबसे कम स्पीड लिमिट वाले देश
- बांग्लादेश - 80 km/h
- तंजानिया - 80 km/h
- मकाऊ - 80 km/h
- सिंगापुर - 90 km/h
- आइसलैंड - 90 km/h
- नाइजीरिया - 100 km/h
- मलेशिया - 110 km/h
- मैक्सिको - 110 km/h
Maximum allowable speed limit, km/h:
— World of Statistics (@stats_feed) August 23, 2023
🇩🇿 Algeria → 120
🇦🇷 Argentina → 130
🇦🇹 Austria → 130
🇧🇩 Bangladesh → 80
🇧🇷 Brazil → 120
🇧🇬 Bulgaria → 140
🇨🇦 Canada → 120
🇨🇳 China → 120
🇨🇩 DR Congo → 110
🇪🇹 Ethiopia → 100
🇫🇷 France → 130
🇩🇪 Germany → Unlimited
🇬🇷 Greece → 130…
भारत में कितनी है टॉप स्पीड
अब अगर भारत की बात करें तो यहां टॉप स्पीड 120 है. एक्सप्रेस-वे पर आप इस रफ्तार तक गाड़ी चला सकते हैं, इसके अलावा हाईवे के लिए 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार तय की गई है. भारत के अलावा दुनिया के ज्यादातर देशों में भी टॉप स्पीड लिमिट 120 है. इन देशों में चीन, पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका और कनाडा जैसे देश शामिल हैं.
ये भी पढ़ें - G-20 Summit: जी-20 समिट के दौरान दिल्ली की कई सड़कों पर लगेगा रूट, जानें क्या होता है पूरा प्रोटोकॉल