जब भी अनमैरिड कपल कहीं घूमने जाता है या फिर अपने ही शहर में होटल बुक करता है तो उन्हें कई बार मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. अक्सर कई होटल वाले अनमैरिड को रूम देने में आनाकानी करते हैं और कई तरह के दस्तावेज मांगते हैं. इसके अलावा कई बार लोकल आईडी के चक्कर में भी दिक्कत हो जाती है. ऐसे में सवाल है कि क्या आखिर ऐसा कोई नियम है, जिसकी वजह से अनमैरिड कपल को रूम देने से मना कर दिया जाता है. या फिर लोकल आईडी के आधार पर रूम बुक नहीं किया जा सकता. तो जानते हैं अनमैरिड कपल के होटल बुकिंग को लेकर कानून क्या कहता है और नियमों के हिसाब से क्या करना सही है. 


कानून क्या कहता है?


अपमैरिड कपल को रूम देने से मना करने के सवाल पर कानून के जानकार और दिल्ली हाईकोर्ट में वकील प्रेम जोशी का कहना है कि ऐसा कोई कानून नहीं है, जिसके जरिए अनमैरिड कपल को रूम देने से मना किया जाए. साथ ही उन लोगों को भी होटल में रुकने के लिए मना नहीं किया जा सकता है, जो उसी शहर के रहने वाले हैं. दरअसल, एक ही शहर होने की वजह से भी कई बार होटलकर्मी कपल से सवाल जवाब करते हैं. लेकिन, ऐसा नहीं किया जा सकता है. 


इस पर एडवोकेट जोशी का कहना है कि मगर होटल में रुकने जा रहे गेस्ट की उम्र 18 साल से ज्यादा होनी चाहिए और उन्हें होटल में चेकइन करने के लिए कोई भी वैध पहचान पत्र देना होता है. आईडी कार्ड होने की स्थिति में और दोनों के राजी होने पर कभी भी कमरा देने से मना नहीं किया जा सकता है. इसलिए अगर आप अपने पार्टनर के साथ होटल में रुकना चाहते हैं तो आसानी से जा सकते हैं और नियमों के अनुसार आपको कोई भी रूम शेयर करने से मना नहीं कर सकता है. इसके अलावा अगर होटल में कोई दिक्कत होती है तो वो वहां की पुलिस से संपर्क कर सकते हैं.


कानून के हिसाब से इसे लेकर कोई भी कानून नहीं बना हुआ है. ऐसे में अनमैरिड कपल होटल, लॉन्ज, होमस्टे में रूम शेयर कर सकते हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, साल 2019 में कोएंबटूर जिला प्रशासन ने एक बार एक अपार्टमेंट को इसलिए सील कर दिया था कि क्योंकि वहां अनमैरिड कपल रह रहे थे. इसके बाद मद्रास हाईकोर्ट ने इसे गलत बताया है और कहा कि अनमैरिड विपरीत जेंडर के लोगों को एक कमरे में रुकने से मना करने का कोई कानून नहीं है. साथ ही लिव इन रिलेशनशिप को भी गैर कानूनी नहीं बताया गया है.


क्या है लोकल आईडी का गणित?


दरअसल, कई बार होटलकर्मी अनमैरिड कपल के केस में लोकल आईडी लेने से मना कर देते हैं. जैसे मान लीजिए आप लखनऊ के रहने वाले हैं और आपकी आईडी लखनऊ की है और आप लखनऊ के किसी होटल में एंट्री लेते हैं तो कई बार लोकल आईडी के चक्कर में उन्हें रूम नहीं दिया जाता है. ऐसे में इस स्थिति के लिए भी कानून में कोई जिक्र नहीं है और व्यक्ति लोकल होटल में अपने पार्टनर के साथ जा सकते हैं. 


यह भी पढ़ें- क्या होती है टिल्टिंग ट्रेन, जो जल्द ही भारत में आने वाली है... इनमें नॉर्मल ट्रेन से क्या अलग होगा?