UPI Lite: दुकान पर सिर्फ स्कैनर से फोन टच कीजिए, पलक झपकने से पहले हो जाएगी पेमेंट- कमाल की है टेक्नोलॉजी
UPI Tap And Pay: लाइट यूपीआई के लॉन्च होने के बाद सभी यूजर्स को छोटी पेमेंट्स करने में आसानी होगी, यूजर्स को किसी क्यूआर कोड को स्कैन करने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
UPI Tap And Pay: डिजिटल इंडिया के इस दौर में हर छोटी से बड़ी पेमेंट हम यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) से करते हैं, दस रुपये की चाय पीने के बाद इसके पैसे भी यूपीआई ऐप से ही देते हैं. हालांकि कई बार ऐसी छोटी पेमेंट्स के दौरान यूपीआई ऐप खोलना और उसके बाद पिन डालना थोड़ा मुश्किल लगता है. यही वजह है कि अब इस तरह की पेमेंट्स और भी आसान होने जा रही हैं. जल्द यूपीआई का एक ऐसा फीचर लॉन्च होने जा रहा है, जिससे पलक झपकते ही पेमेंट हो जाएगी. इस फीचर को टैप एंड पे का नाम दिया गया है.
कैसे होगा पेमेंट?
टैप एंड चट फीचर के जरिए आप किसी भी छोटी पेमेंट को सिर्फ अपने फोन को टैप कर पूरा कर सकते हैं. यानी अगर किसी चाय के ठेले पर आपको पेमेंट करना है तो आपको ऐप खोलने या फिर पासवर्ड डालने की जरूरत नहीं है, आपको सिर्फ स्कैनर के सामने अपना फोन लेकर जाना होगा और पेमेंट हो जाएगा. ये ठीक उसी तरह काम करेगा, जैसे आप अपने डेबिट या फिर क्रेडिट कार्ड से मशीन पर टैप कर पेमेंट करते हैं.
कब तक होगा लॉन्च?
नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने यूपीआई टैप एंड पे को लॉन्च करने की तैयारियां शुरू कर दी हैं. बताया जा रहा है कि 31 जनवरी 2024 तक ये फीचर लॉन्च किया जा सकता है. फिलहाल पेटीएम, भीम ऐप और गूगल पे जैसे कुछ यूपीआई ऐप्स पर चुनिंदा यूजर्स को ये सुविधा दी जा रही है. इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स के मोबाइल में नियर फील्ट कम्युनिकेशन यानी NFC टेक्नोलॉजी का होना जरूरी है.
पेमेंट की होगी लिमिट
यूपीआई लाइट या टैप एंड पे फीचर के जरिए आप बड़ा भुगतान नहीं कर पाएंगे. अगर आपको 500 रुपये से ज्यादा का भुगतान करना है तो आपको अपना यूपीआई पिन डालना होगा. आप सिर्फ 500 रुपये तक का ही भुगतान टैप एंड पे फीचर के साथ कर सकते हैं. यानी किराने की दुकान, चाय की टपरी पर या फिर ऐसी ही छोटी जरूरतों की पेमेंट पलक झपकते ही हो जाएगी.
ये भी पढ़ें - दुनिया के इस देश में हैं सबसे ज्यादा साइकिल, आंकड़ा इतना अधिक कि आबादी भी रह जाती है पीछे