अमेरिका में राष्ट्रपति बनने के लिए कितनी पढ़ाई जरूरी? जान लें जवाब
अमेरिका में इन दिनों राष्ट्रपति चुनाव चल रहे हैं, इसी बीच चलिए जानते हैं कि अमेरिकी राष्ट्रपति बनने के लिए कितनी पढ़ाई की जरुरत होती है.
US Elections 2024: अमेरिका में राष्ट्रपति बनने का सपना लाखों लोग देखते हैं, लेकिन क्या आपने कभी यह सोचा है कि इसके लिए पढ़ाई की क्या जरुरत होती है? क्या राष्ट्रपति बनने के लिए किसी खास डिग्री की जरूरत होती है? या फिर यह पद किसी भी व्यक्ति के लिए खुला होता है, चाहे उसने कितनी भी पढ़ाई की हो? चलिए जानते हैं कि अमेरिका के राष्ट्रपति बनने के लिए कितनी योग्यता और शिक्षा की जरुरत होती है.
यह भी पढ़ें: हिटलर ने एक यहूदी वेश्या की वजह से मचाया था कत्लेआम? जानें क्या है तानाशाह की ये कहानी
अमेरिकी राष्ट्रपति बनने के लिए क्या योग्यताएं जरुरी हैं?
अमेरिका का संविधान राष्ट्रपति बनने के लिए कुछ बुनियादी योग्यताएं निर्धारित करता है. हालांकि, ये योग्यताएं शिक्षा से जुड़ी नहीं हैं, लेकिन संविधान में निर्धारित कुछ खास जरुरतें हैं जो हर राष्ट्रपति उम्मीदवार को पूरी करनी होती हैं. अमेरिका के संविधान के अनुच्छेद 2, धारा 1 में लिखा है कि राष्ट्रपति बनने के लिए उम्मीदवार को कुछ शर्तों को पूरा करना होगा.
यह भी पढ़ें: साइबेरिया में बन रहे बड़े-बड़े गड्ढों का क्या रहस्य है, पृथ्वी पर कोई आफत आने वाली है?
क्या हैं अमेरिका के राष्ट्रपति बनने की शर्तें?
नैतिक नागरिकता: उम्मीदवार को संयुक्त राज्य अमेरिका का जन्मजात नागरिक (natural-born citizen) होना चाहिए. इसका मतलब है कि वह अमेरिका में पैदा हुआ हो या उसके माता-पिता अमेरिकी नागरिक हों.
आयु: राष्ट्रपति बनने के लिए उम्मीदवार की उम्र कम से कम 35 वर्ष होनी चाहिए.
अमेरिका में 14 साल का निवास: उम्मीदवार को पिछले 14 वर्षों में अमेरिका में निवास करना चाहिए. यानी पिछले 14 सालों से वो अमेरिकी नागरिक होना चाहिए.
इन योग्यताओं के अलावा, कोई खास शैक्षिक योग्यता का उल्लेख नहीं किया गया है. इसका मतलब यह है कि संविधान में राष्ट्रपति बनने के लिए किसी खास डिग्री या शैक्षिक योग्यता की जरुरत नहीं है.
यह भी पढ़ें: World Tsunami Awareness Day: सुनामी ने कई साल पहले मचाई थी सबसे बड़ी तबाही, 90 हजार लोगों की एक झटके में हुई थी मौत