Nuclear Bomb: अमेरिका दुनिया के उन ताकतवर देशों की लिस्ट में सबसे ऊपर आता है, जो हर तरह से विकसित हैं. खासतौर पर अमेरिकी डिफेंस पावर का दुनियाभर में कोई तोड़ नहीं है. अमेरिका के पास दुनिया के ऐसे हथियार हैं, जो कुछ ही मिनटों में तबाही मचा सकते हैं. अब एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें बताया गया है कि अमेरिका ने एक नया परमाणु बम तैयार कर रहा है, जिसकी ताकत उस बम से कई गुना ज्यादा है, जिसे हिरोशिमा और नागासाकी में गिराया गया था. 


जल्द तैयार होगा हथियार
बताया जा रहा है कि इस नए परमाणु बम के लिए अमेरिकी संसद की मंजूरी का इंतजार है. एक बार मंजूरी मिलने के बाद इसके लिए फंड जारी होंगे और जल्द ही ये परमाणु बम तैयार हो जाएगा. रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका अपनी न्यूक्लियर पावर को एक कदम आगे लेकर जाने की कोशिश कर रहा है. फिलहाल दुनिया के 9 देशों के पास परमाणु हथियार हैं. इनमें से सबसे ज्यादा न्यूक्लियर हथियारों का भंडार रूस के पास है, वहीं दूसरे नंबर पर अमेरिका है. यही वजह है कि दोनों देश सबसे ज्यादा ताकतवर का खिताब पाने के लिए एक दूसरे के आमने-सामने खड़े रहते हैं.


क्यों ताकतवर बम तैयार कर रहा अमेरिका?
अमेरिका इसलिए अपने परमाणु बम को कई गुना ज्यादा ताकतवर बना रहा है कि कोई भी देश उससे लड़ने से पहले सौ बार सोचे... अमेरिका हमेशा से ही अपनी सैन्य ताकत को बढ़ाने पर भरोसा करता है, यही वजह है कि उसने कई ऐसे हथियार भी तैयार किए हैं जिनका दुनिया को पता तक नहीं है. यानी ऐसी डिफेंस टेक्नोलॉजी जिसका जंग में तोड़ निकाल पाना मुश्किल है. फिलहाल अमेरिका की कोशिश है कि वो पूरी दुनिया पर अपनी ताकत का दबदबा बरकरार रखे. रूस की चुनौती को देखते हुए अमेरिका के इस कदम को काफी बड़ा माना जा रहा है. अमेरिका के इस कदम का दुनिया के बाकी देश विरोध भी कर सकते हैं. 


ये भी पढ़ें - इजरायल ने पहली बार युद्ध में उतारा एरो मिसाइल डिफेंस सिस्‍टम, जानिए यह कितना ताकतवर है