(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
US Mass Shooting: अमेरिका में लोगों की कुल आबादी से ज्यादा हैं बंदूकों की संख्या, चौंकाने वाला है ये आंकड़ा
US Mass Shooting: अमेरिका में हर साल मास शूटिंग के चलते हजारों लोगों की मौत होती है, ये आंकड़े लगातार बढ़ते जा रहे हैं. यहां हथियार खरीदना काफी आसान होता है.
US Mass Shooting: अमेरिका दुनिया के सबसे ताकतवर देशों की लिस्ट में सबसे ऊपर है, यही वजह है कि बिना अमेरिका का जिक्र हुए दुनिया में काफी कुछ नहीं होता है. हालांकि अमेरिका पिछले कई सालों से एक चीज को लेकर काफी चर्चा में रहा है, जो परेशान करने वाली है. अमेरिका में मास शूटिंग की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं, जिनमें कोई भी बंदूक उठाकर लोगों पर गोलियां बरसा देता है. अब अमेरिका के ल्यूइस्टन में गोलियों से 22 लोगों की हत्या हुई है, साथ ही कई लोग घायल भी हुए हैं. अमेरिका में ये गन कल्चर नया नहीं है, यहां पर किसी भी शॉपिंग मॉल में कपड़े खरीदने जैसा ही बंदूक खरीदना भी है.
लोग रखते हैं खतरनाक हथियार
आप ये जानकर हैरान रह जाएंगे कि अमेरिका में जितने लोग नहीं रहते हैं, उससे कहीं ज्यादा यहां हथियार हैं. यानी एक ही परिवार में कई लोगों के पास हथियारों का जखीरा है. लोग खतरनाक से खतरनाक हथियार रखने का शौक रखते हैं. जिसमें असॉल्ट राइफल भी शामिल है.
चौंकाने वाले हैं आंकड़े
अमेरिका की आबादी करीब 33 करोड़ है, लेकिन हैरानी की बात ये है कि पूरे अमेरिका में लोगों के पास करीब 39 करोड़ से ज्यादा बंदूकें हैं. ये आंकड़े 2018 के हैं, इसके बाद भी लगातार बंदूकों की संख्या में इजाफा हुआ. यहां प्रति 100 लोगों के पास औसत 120.5 बंदूकें हैं. दुनिया में सबसे ज्यादा बंदूकें अमेरिका के ही लोगों के पास हैं. इसकी वजह ये है कि अमेरिका का संविधान लोगों को बंदूक रखने का अधिकार देता है. यानी यहां सेल्फ डिफेंस के लिए कोई भी अपने पास हथियार रख सकता है. इसके चलते यहां किसी भी दुकान से आप बंदूक उठा सकते हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक अमेरिका में पिछले 50 साल में अमेरिका में करीब 14 लाख से ज्यादा लोग बंदूकों से मारे गए हैं. इनमें मास शूटिंग से लेकर तमाम तरह की घटनाएं शामिल हैं. फिलहाल हत्याओं का ये सिलसिला लगातार जारी है.
ये भी पढ़ें - Mass Shooting:अमेरिका में हथियारों का कहर, बंदूक रखने को लेकर भारत में क्या हैं नियम?