जल्दी क्यों मर रहे हैं इस देश के लोग? औसत उम्र हो रही है तेजी से कम
Average Age Of People: रिसर्च में बताया गया है कि अमेरिका के लोगों की औसत उम्र तेजी से कम हो रही है. पिछले 100 सालों में इसमें काफी बड़ी गिरावट देखी गई है.
Average Age Decreasing Of People: दुनियाभर के अलग-अलग देशों में लोगों के जीने का तरीका भी अलग होता है. यहां लोगों की लाइफस्टाइल से लेकर काम करने के तरीके और इसी तरह की कई चीजों में अंतर होता है. दुनिया के अलग-अलग देशों में लोगों के जीने की उम्र भी अलग होती है. दुनिया के कुछ देश ऐसे हैं, जहां पर हवा और दवाएं ऐसी हैं कि यहां के लोग ज्यादा उम्र तक जिंदा रहते हैं. वहीं कुछ देशों में जीने की उम्र कम होती है. अमेरिका को लेकर भी एक नई रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें बताया गया है कि पिछले 100 सालों की तुलना में लोगों की औसत उम्र में तेजी से गिरावट देखी गई है.
गरीबों की औसत उम्र कम
सीधी और सरल भाषा में कहें तो अमेरिका के लोग पहले के मुकाबले अब जल्दी मर रहे हैं. बीबीसी की एक रिपोर्ट में तमाम रिसर्चर्स के हवाले से इसके बारे में बताया गया है. रिसर्च में बताया गया है कि अमेरिका में गरीब लोगों की औसत आयु में कमी आई है. ब्लैक अमेरिकन्स की भी उम्र कम पाई गई. रिपोर्ट में बताया गया है कि समाज में असमानता का भी आयु पर काफी असर पड़ता है.
ये हैं बड़े कारण
अमेरिकियों की औसत उम्र कम होने के कई तरह के कारण बताए गए हैं. जिनमें बीमारियों से लेकर युद्ध, ड्रग्स और हथियार भी शामिल हैं. एक्सपर्ट्स का कहना है कि मास शूटिंग की घटनाएं भी इसका एक कारण है. इसके अलावा युवा सबसे ज्यादा इसके शिकार हो रहे हैं. इसीलिए ये अमेरिका के लिए चिंता की बात है. ड्रग ओवरडोज की वजह से भी अमेरिका में लाखों लोगों की मौत हो जाती है.
पूरी स्टडी में ये निष्कर्ष निकाला गया कि कोरोना महामारी और बाकी बीमारियों से तो कम उम्र में मौतें हुई हैं, लेकिन तेजी से बढ़ती असमानता, हथियारों और सड़क दुर्घटनाओं से भी हर साल मौतों का आंकड़ा ऊपर जा रहा है. पिछले 100 सालों में अमेरिका के लोगों की औसत उम्र में ये सबसे बड़ी गिरावट है.
ये भी पढ़ें - खतरनाक ब्लैक होल के बारे में तो जानते हैं, लेकिन क्या होता है व्हाइट होल?