Joe Biden Security: अमेरिकी राष्ट्रपति के दौरे से पहले मेंटल हॉस्पिटल से क्यों निकाली जाती है मरीजों की लिस्ट?
US President Joe Biden Security: अमेरिका के राष्ट्रपति के किसी भी देश के दौरे से पहले सुरक्षा के तमाम इंतजाम किए जाते हैं, प्रेसिडेंट के पहुंचने से पहले तमाम होटल और रूट की जांच होती है.
US President Joe Biden Security: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन अपने पूरे स्टाफ के साथ अगले कुछ ही दिनों में भारत पहुंच रहे हैं. बाइडेन दिल्ली में होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे, जिसमें दुनिया के तमाम बड़े नेता पहुंच रहे हैं. हालांकि अमेरिकी राष्ट्रपति की सुरक्षा का खास खयाल रखा जाता है, दुनिया के सबसे ताकतवर देश के मुखिया के पहुंचने से पहले ही राजधानी दिल्ली में तमाम सुरक्षा इंतजाम किए जा चुके हैं. बाइडेन की सुरक्षा को लेकर कुछ दिलचस्प फैक्ट्स भी हैं, जिनमें से एक ये है कि उनके दौरे से पहले ही शहर के मेंटल हॉस्पिटल से एक लिस्ट निकाली जाती है.
सीक्रेट सर्विस करती है जांच
दरअसल सुरक्षा कारणों के चलते अमेरिका के राष्ट्रपति जिस भी देश का दौरा करते हैं और वहां के जिस शहर पहुंचते हैं, उसके मेंटल अस्पतालों से एक लिस्ट निकाल ली जाती है. ये लिस्ट उन मरीजों की होती है जो हाल ही में मेंटल हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किए गए हैं. अमेरिकी सीक्रेट सर्विस इस लिस्ट को अपने पास रखती है और बारीकी से इसकी जांच करती है.
मेंटल हॉस्पिटल से क्यों निकाली जाती है लिस्ट?
अब आपके मन में ये सवाल उठ रहा होगा कि आखिर मेंटल हॉस्पिटल से ऐसी लिस्ट क्यों निकाली जाती है? इसका भी एक कारण है. दरअसल पूर्व अमेरिकी प्रेसिडेंट रोनाल्ड रीगन पर एक जानलेवा हमला हुआ था, जिसमें हमलावर एक मानसिक रोगी था. इसके बाद से ही मानसिक रोगियों पर सीक्रेट सर्विस की नजर होती है. किसी भी तरह का शक होने पर ये एजेंट उस देश की एजेंसी या पुलिस को इसकी जानकारी देती है.
अमेरिका के राष्ट्रपति की सुरक्षा के ऐसे ही बाकी कई तरह के इंतजाम किए जाते हैं. दिल्ली में भी उनके आने से पहले ही उनके सुरक्षाकर्मी पहुंच चुके हैं, जो उनके पूरे रूट, होटल और वेन्यू की जांच करते हैं.
ये भी पढ़ें - Joe Biden Security: अमेरिका से इंडिया तक कुछ ऐसी होगी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की सुरक्षा, परिंदा भी नहीं मार सकता पर